शादी समारोह में थूककर खूब खिलाई रोटियां- वीडियो वायरल, किया गिरफ्तार

शादी समारोह में थूककर खूब खिलाई रोटियां- वीडियो वायरल, किया गिरफ्तार

मेरठ। तंदूरी रोटी अथवा नान पर थूक लगाकर सेंकते हुए उन्हें लोगों को खिलाने के मामले पुलिस की ओर की जा रही कार्यवाही के बावजूद थमते हुए नहीं लग रहे हैं। मेरठ के अतरौली गांव में आयोजित किए गए बेटी के शादी समारोह के दौरान नान बनाते समय कारीगर द्वारा उस रोटी पर थूकने का वीडियो वायरल होने से सनसनी फैल गई है। मामले की जानकारी पाते ही सक्रिय हुई पुलिस ने फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जिससे अभी पूछताछ का सिलसिला चल रहा है।

जनपद मेरठ के खरखौदा थाना क्षेत्र के गांव अतरौली निवासी नरेश कुमार की बेटी की शादी का सोमवार की रात समारोह आयोजित किया गया था। शादी में नरेश कुमार की ओर से नान वाली रोटियां बनाने के लिए हापुड़ निवासी फिरोज पुत्र वाजिद को बुलाया गया था। शादी समारोह में आए लोग जिस समय चटखारे लेते हुए नान की रोटियां व अन्य व्यंजन खाने में व्यस्त थे, इसी दौरान रोटी बनाकर उसके ऊपर थूकते हुए नान बना रहे फिरोज का वीडियो वायरल हो गया।

वीडियो के वायरल होते शादी समारोह में आए लोगों के साथ गांव भर में बुरी तरह से हड़कंप मच गया। घटना के संबंध में तुरंत पुलिस को जानकारी दी गई। वीडियो के आधार पर पुलिस को दी गई तहरीर के बाद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद नान पर थूक लगाकर रोटियां खिलाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top