निरीक्षण में चौतरफा लगे मिले गंदगी के अंबार-DM ने लगाई जोरदार लताड़

निरीक्षण में चौतरफा लगे मिले गंदगी के अंबार-DM ने लगाई जोरदार लताड़

हापुड। जिलाधिकारी द्वारा किए गए क्षेत्रीय भ्रमण एवं स्थलीय निरीक्षण में जब मोदीनगर रोड पर चौतरफा गंदगी के अंबार मिले तो उन्होंने नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी के साथ डीपीआरओ को जमकर हडकाया और तत्काल नाली की जल निकासी कराते हुए उसकी साफ सफाई सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी मेधा रूपम अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ सोमवार को जब क्षेत्रीय भ्रमण और स्थलीय निरीक्षण के लिए निकली तो शहर के मोदीनगर रोड पर उन्हें चौतरफा गंदगी के अंबार लगे मिले। जगह-जगह मक्खी मच्छर भिन-भिनाते हुए लोगों को संक्रामक रोगों की चपेट में लेते हुए दिखाई दी। साफ सफाई के स्थान पर चौतरफा गंदगी के अंबार मिलने से जिलाधिकारी मेधा रूपम का पारा गर्मी में भी सातवें आसमान पर पहुंच गया।


जिलाधिकारी ने तत्काल नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी तथा डीपीआरओ को अपने पास बुलाया और गंदगी को लेकर सवाल जवाब कर दिए। जिलाधिकारी द्वारा गंदगी पर नाराजगी दिखाए जाने से अधिशासी अधिकारी और डीपीआरओ की पूरी तरह से घिग्घी बंध गई और दोनों पसीना पसीना हो गए। जिलाधिकारी ने डीपीआरओ एवं अधिशासी अधिकारी को नाले की जल निकासी कराते हुए उसकी तुरंत साफ सफाई कराना सुनिश्चित करने के आदेश दिए।

उन्होंने अधिशासी अधिकारी और जिला पंचायती राज अधिकारी ने कहा कि जनपद में उनके रहते साफ सफाई से समझौता नहीं किया जाएगा। चौतरफा साफ सफाई की व्यवस्था दुरुस्त रहनी चाहिए ताकि लोगों को अपने स्वास्थ्य को लेकर किसी तरह की परेशानी ना उठानी पड़े।

Next Story
epmty
epmty
Top