एक्सप्रेस वे पर चलती बस में लगी आग-चालक ने कूदकर बचाई जान

एक्सप्रेस वे पर चलती बस में लगी आग-चालक ने कूदकर बचाई जान

आगरा। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे के सर्विस रोड पर फर्राटा भर रही बस में आग लग गई। अपने जीवन को संकट में फंसा हुआ देखकर चालक ने किसी तरह बस से नीचे कूदकर अपनी जान बचाई। सड़क पर गिरा चालक जब तक जमीन से उठा तो आग का गोला बनी बस चंद मिनटों के भीतर जलकर राख हो गई। गनीमत इस बात की रही कि जिस समय यह घटना हुई उस वक्त बस में कोई यात्री नहीं था।

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर फतेहाबाद के गांव मल्लापुरा के पास बुधवार की देर रात सर्विस रोड से होते हुए एक बस अपनी मंजिल की तरफ जा रही थी। इसी दौरान बस के बोनट के भीतर से धुआं उठने लगा। धुआं निकलता हुआ देखकर चालक ने आनन-फानन में बस सड़क पर ही रोक दी और उससे नीचे उतर आया। थोड़ी ही देर में बस के अंदर से आग की लपटें उठने लगी। आग लगने की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए दमकल विभाग को भी बुलाया गया। जब तक दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची, उस समय तक बस पूरी तरह से जलकर राख हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि जिस समय आग की चपेट में आकर बस के जलकर खाक हो जाने की घटना हुई उस वक्त उसके भीतर कोई यात्री नहीं था जिससे गंभीर हादसा होने से बच गया है। पुलिस के पहुंचने से बस का चालक भी वहां से चला गया।

Next Story
epmty
epmty
Top