गीजर एवं कूलर फैक्ट्री के बाहर खड़ी कार में लगी आग-जलकर हो गई खाक

गीजर एवं कूलर फैक्ट्री के बाहर खड़ी कार में लगी आग-जलकर हो गई खाक

गाजियाबाद। महानगर के ट्रॉनिका सिटी इंडस्ट्रियल स्टेट इलाके में कूलर एवं गीजर बनाने वाली फैक्ट्री के बाहर खड़ी कार आग की चपेट में आकर धू-धू करके पूरी तरह से जल गई है। फायर कर्मियों की टीम ने समय पर मौके पर पहुंचते हुए कार में लगी आग को फैक्ट्री के भीतर जाने से रोक लिया है। फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने तकरीबन 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

मंगलवार की सवेरे जनपद के ट्रॉनिका सिटी इंडस्ट्रियल एस्टेट इलाके में कूलर और गीजर बनाने की फैक्ट्री में पड़े वेस्टेज के भीतर आग लग गई। मंगलवार की सुबह वेस्टेज में आग लग जाने के बाद कूड़ा करकट होने की वजह से थोड़ी ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।

इस दौरान फैक्ट्री के बाहर ही एक वैगन आर कार खड़ी हुई थी जो फैक्ट्री में लगी आग की चपेट में आ गई। स्थानीय लोगों ने कार को आग की चपेट में आया देख उसे बुझाने का हर संभव प्रयास किया। लेकिन आग काबू में आने के बजाय लगातार भड़कती चली गई। मामला काबू से बाहर होने के बाद दमकल विभाग को सूचित किया गया।

फायर कर्मियों की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर पानी डालते हुए काबू पा लिया। बताया जा रहा है कि फायर कर्मियों की वजह से आग फैक्ट्री के भीतर तक नहीं पहुंच पाई, अन्यथा बहुत बड़ा नुकसान हो सकता था।

Next Story
epmty
epmty
Top