बकरीद से एक दिन पहले खुलेआम डाका- नजर बजते ही बकरा चोरी

बकरीद से एक दिन पहले खुलेआम डाका- नजर बजते ही बकरा चोरी
  • whatsapp
  • Telegram

गाजियाबाद। मालिक द्वारा घर से बाहर सुनसान खंडहर में चुगने के लिए छोड़े गए बकरे को नजर बचते ही मौके पर पहुंचे दो लड़के बकरे को चोरी कर तेजी के साथ फरार हो गए। तकरीबन बीस हजार रुपए की कीमत का बकरा ईद उल अजहा के एक दिन पहले ही चोरी हो जाने से परिवार बुरी तरह से असमंजस में पड़ गया है कि अब बकरीद की कुर्बानी कैसे करें।

दरअसल गाजियाबाद के कस्बा मसूरी निवासी कारपेंटर शाहबुद्दीन ने एक बकरा खरीदा था। तकरीबन 2 साल पहले खरीदे गये बकरे को पाल पोसकर बड़ा किया गया और 10 जुलाई को ईद उल अजहा के मौके पर उक्त बकरे की कुर्बानी का प्लान बनाया। वजन के हिसाब से तकरीबन 20000 रूपये की कीमत के हो चुके बकरे को शहाबुद्दीन का 18 वर्षीय बेटा माजिद घर से बाहर चुगाने के लिए ले गया।

माजिद ने बकरे को एक सुनसान खंडहर में चुगने के लिए छोड़ दिया। इसी दौरान जब माजिद की नजर इधर-उधर हुई तो इसी बीच वहां पर पहुंचे दो लड़के बकरे को चोरी कर भाग गए। बकरा चोरी की यह घटना एक सीसीटीवी कैमरे के भीतर कैद हो गई है। फुटेज में दिखाई दे रहा है कि दो लड़के तेजी के साथ बकरे को लेकर भाग रहे हैं।

शहाबुद्दीन ने बताया है चोरी कर भागे लड़के बकरे को रेलवे स्टेशन की तरफ लेकर गए हैं। जब एक व्यक्ति ने बकरे को पहचान लिया तो चोरों ने कहा कि हम इसे 20 हजार रुपये में खरीदकर लाए हैं।

फ़िलहाल सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल करते हुए चोरों को दबोचने के प्रयास में लगी हुई है।

Next Story
epmty
epmty
Top