सड़क पर चलती कार अचानक बनी आग का गोला-सूझबूझ से बची जान

आगरा। परीक्षा केंद्र पर बच्चे को माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षा दिलाने के लिए जा रहे परिवार की कार में चलते-चलते अचानक आग लग गई। जैसे ही चालक पानी की बोतल लेकर आग बुझाने के लिए नीचे उतरा वैसे ही आग की रफ्तार अचानक से बढ़ गई। परिवार ने किसी तरह तुरत फूरत में कार से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। हादसे के बाद परिवार तो दूसरी गाड़ी से वहां से चला गया, लेकिन आग का गोला बनी कार देखते-देखते जलकर राख हो गई। फायर कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर कार में लगी आग पर काबू पाया।
सोमवार को महानगर के थाना हरी पर्वत क्षेत्र के सेंट जॉन्स चौराहे पर इंडिगो कार में अचानक हुए शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। यह हादसा उस समय हुआ जब थाना हरी पर्वत क्षेत्र के चर्च रोड निवासी सुधांशु जैन परीक्षा सेंटर पर अपने बच्चे को कार में सवार होकर परीक्षा दिलाने के लिए जा रहे थे। उनकी कार के एसी में हल्की सी स्पार्किंग हुई और अचानक से धुआं निकला। इसके बाद वह गाड़ी से उतरकर पानी की बोतल लेने चले गए थे। सुधांशु जैन को नीचे उतरता देख पत्नी भी बच्चे के साथ बाहर आ गई। उनके उतरते ही गाड़ी के एसी की गैस लीक हो गई और उसकी आग ने पूरी ही कार को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगते ही एमजी रोड पर अफरा-तफरी मच गई।
थाना प्रभारी अरविंद कुमार के अनुसार कार में आग लगने की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड से गाड़ी को बुलाया गया। फायर कर्मियों ने आग पर पानी बरसाते हुए काबू पाया। घटना की वजह से काफी देर तक सड़क पर जाम लगा रहा।