स्कूली बच्चों से भरी नाव नदी में पलटी-मचा कोहराम-बाल बाल बचे सभी

आजमगढ़। स्कूली बच्चों को लेकर जा रही नाव घाघरा नदी में पलट गई। जिससे मौके पर हाहाकार मच गया। भाग दौड़ करते हुए मौके पर पहुंचे लोगों ने पानी में उतरकर बच्चों की खोजबीन करते हुए उन्हे बाहर निकाला। लेकिन पानी में पलटी नाव और उसमें लदी बाइक घाघरा नदी के भीतर ही समा गई है।
सोमवार को रौनापार थाना क्षेत्र के अजगरा, मगरवी, माधवपुरा, झंझारपुर, झगरवा, गलदिया आदि गांव के दर्जनभर बच्चों के साथ ही एक युवक बृजेश यादव अपनी बाइक को लेकर घाघरा नदी के उस पार जाने के लिये नाव के भीतर सवार हुआ था। बाढ के पानी से लबालब हुई घाघरा नदी में नाव अभी किनारे से थोड़ा ही आगे की तरफ बढ़ी थी कि अत्यधिक भार होने की वजह से नाव असंतुलित होकर पानी के भीतर पलट गई। जिससे नाव के ऊपर सवार दर्जनभर स्कूली बच्चों के साथ बाइक लेकर चढ़ा बृजेश भी नदी के भीतर गिर गए। मौके पर मची चीख-पुकार को सुनकर आनन-फानन में आसपास मौजूद लोग नदी के भीतर कूद गए और पानी में डूब रहे बच्चों को किसी तरह फुर्ती दिखाते हुए एक-एक करके बाहर निकाला। इसी बीच हादसे की जानकारी पाकर बच्चों के अभिभावक और अन्य ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। जहां उन्होंने बच्चों को सकुशल देखकर उन्हें बचाने वाले लोगों को दिल से ढेरों दुआएं दी । इस हादसे में पानी में डूबी नाव और उसमें लदी बाइक नदी के भीतर ही समा गई है।