80 से 100 अमेरिकी कंपनियां भारत में निवेश की इच्छुक-सिद्धार्थ नाथ सिंह

80 से 100 अमेरिकी कंपनियां भारत में निवेश की इच्छुक-सिद्धार्थ नाथ सिंह

लखनऊ । एमएसएमई निवेश एवं निर्यात प्रोत्साहन मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने अमेरिका और थाइलैंड में भारत के राजदूतों के साथ वर्चुअल मीटिंग उत्तर प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने पर चर्चा की। इस दौरान दोनों देशों के राजदूतों ने यूपी में निवेश लाने में मदद करने की इच्छा जताई है।

सिद्धार्थ नाथ सिंह ने अमेरिका में कॉमर्शियल काउंसलर ऑफ इंडियन एंबेसी डॉ. मनोज महापात्रा से कहा कि यूएसए की हनीवेल व बोइंग आदि कंपनियां जो चीन से किसी अन्य देश में आना चाहती हैं, उन्हें यूपी में आने के फायदे बताए जाएं। इस पर डॉ. महापात्रा ने कहा कि जो अमेरिकी निवेशक प्रदेश में निवेश के इच्छुक हैं, उनकी सूची दूतावास को दी जाए। मंत्री ने कहा कि 80 से 100 अमेरिकी कंपनियां भारत में निवेश की इच्छुक हैं।

वहां की मेट्रानिक्स और माईलेन कंपनी से बात चल रही है। शिक्षा के क्षेत्र में अमेरिकन यूनिवर्सिटी और प्रदेश की यूनिवर्सिटी के बीच ज्वाइंट वेंचर्स स्थापित करते हुए ट्विनिंग प्रोग्राम शुरू करने पर बातचीत की गई। मंत्री ने थाइलैंड में राजदूत सुचिता दुर्राई और वहां के उद्यमियों व निवेशकों से भी बात की।

इस दौरान फूड प्रोसेसिंग, लॉजिस्टिक, कंस्ट्रक्शन, केमिकल, टूरिज्म और कैश एंड कैरी कंपनियों के प्रतिनिधि भी शामिल थे। उन्होंने थाईलैंड और यूपी के बीच इंडस्ट्री एवं बिजनेस काउंसलिंग की स्थापना की जरूरत बताई । थाइलैंड के जिन उद्यमियों को कुशल श्रमिकों की जरूरत है, उनकी सूची दी जाए। डेलीगेट्स का मानना था कि यूपी में कुशीनगर एयरपोर्ट के बनने से टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा। थाईलैंड की प्रतिष्ठित बिग सी सुपरसेंटर ने यूपी में निवेश की इच्छा जताई है।

Next Story
epmty
epmty
Top