कोल्ड ड्रिंक पीते ही 4 बच्चों समेत 8 लोगों की हालत हुई खराब

मेरठ। गर्मी से छुटकारा पाने के लिए बाइक पर आये दो युवकों द्वारा दी गई कोल्ड ड्रिंक को पीने के बाद 4 बच्चों समेत 8 लोगों की तबीयत बिगड़ गई। इतनी संख्या में एक साथ लोगों के बीमार होने से आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में सभी लोगों को ले जाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। डीएम और एसएसपी ने भी अस्पताल में पहुंचकर पीड़ितों से मामले की जानकारी ली और उनका हालचाल पूछकर चिकित्सकों को समुचित उपचार के निर्देश दिये। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
शनिवार को परतापुर थाना क्षेत्र के कुंडा गांव में बनी झुग्गी बस्ती में दो युवक बाइक पर आए और बच्चों को कोल्ड ड्रिंक देकर चले गए। बच्चों ने कोल्ड ड्रिंक अपने परिजनों को दे दी। शनिवार को बच्चों और बड़ों ने कोल्ड ड्रिंक पी ली। बची कोल्ड ड्रिंक झुग्गी के अन्य लोगों को भी पीने को दे दी। कोल्ड ड्रिंक पीने के थोड़ी देर बाद लोगों की तबीयत बिगड़नी शुरू हो गई। करण, सूरत, शंकर, राजा, कालिया, कुलश्रेष्ठ, बनवारी और सचिन की तबीयत बिगड़ गई। इससे आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी गई। एम्बुलेंस से चार बच्चों समेत आठ लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि कोल्ड ड्रिंक जहरीली नहीं थी, बल्कि एक्सपायर हो गई थी। उसे पीने से सभी लोगों की हालत बिगड़ गई।