कान्हा की नगरी में बीमारी से दहशत-बुखार से 8 लोगों ने तोड़ा दम

कान्हा की नगरी में बीमारी से दहशत-बुखार से 8 लोगों ने तोड़ा दम

मथुरा। कान्हा की नगरी के कई गांव में पैदा हुए भयावह हालातों ने ग्रामीणों के बीच दहशत पैदा कर दी है। महज 4 दिन के भीतर बुखार के चलते 8 लोगों की मौत हो जाने से लोगों में हड़कंप मच गया है। 180 से भी ज्यादा लोग बीमार हैं। जिनका मथुरा के अलावा आगरा और भरतपुर में इलाज चल रहा है। इस बीच मुख्यमंत्री ने मामले का संज्ञान लेते हुए टीम-9 की बैठक में अफसरों को जांच का आदेश दिया है।

कान्हा की नगरी मथुरा के फरह ब्लॉक के 3 गांव में बुखार की वजह से भयावह हालात पैदा हो गए हैं। महज 4 दिन के भीतर इन गांव में बुखार की चपेट में आकर 8 लोगों की मौत हो गई है। ग्रामीणों का कहना है कि 180 से भी ज्यादा लोग बुखार की चपेट में आकर बीमार हैं। जिनका मथुरा के अलावा आगरा और भरतपुर के अस्पतालों में इलाज चल रहा है। बुखार से ब्लॉक क्षेत्र का गांव को सबसे ज्यादा प्रभावित है। लोगों को इस बात का भी डर है कि कहीं यह बीमारी कोरोना की तीसरी लहर तो नहीं है? उधर मंगलवार को टीम-9 की बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कान्हा की नगरी मथुरा के गांव में फैली बीमारी का संज्ञान लेते हुए अफसरों को जांच का आदेश दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि तुरंत प्रभावित गांव में चिकित्सीय टीम भेजकर घर-घर लोगों की जांच कराई जाए। इसके अलावा डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों की रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को उचित कदम उठाने को कहा है। मथुरा के अलावा फिरोजाबाद के शहरी इलाकों में भी कई लोगों के बीमार होने की खबर है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहां भी जांच करने को कहा है।






Next Story
epmty
epmty
Top