कच्चे मकान में लगी आग में जिंदा जल गए 8 पशु-सब कुछ हो गया खाक
कन्नौज। खेतों पर बनाई गई झोपड़ी में किन्ही कारणों से लगी आग की चपेट में आकर भीतर बांधे गए भैंस आदि 8 पशुओं की जिंदा जलकर मौत हो गई है। झोपड़ी से उठ रही आग की लपटों को देखकर गांव वाले मौके की तरफ दौड़े। घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। लेकिन उस समय तक भीतर बंधे सभी पशुओं की जलकर मौत हो चुकी थी।
कन्नौज जनपद के विशुनगढ़ थाना क्षेत्र के शंकरपुर निवासी संजीव और उसके भाई शिशुपाल ने अपने खेतों पर पशुओं के लिए झोपड़ी बना रखी थी। बीती रात किन्ही कारणों से पशुओं के लिए बनाई गई झोपड़ी में आग लग गई। आसमान में आग की लपटों को उठता हुआ देखकर ग्रामीणों में खलबली मच गई। शोर-शराबा होने पर जब लोगों को झोपड़ी में आग लगने की जानकारी हुई तो उन्होंने इसकी सूचना संजीव और उसके भाई शिशुपाल को दी। आग लगने की जानकारी मिलते ही संजीव और उसके भाई शिशुपाल के साथ अन्य परिवारजन तथा गांव वाले घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े। मौके पर पहुंचे लोगों ने उपलब्ध संसाधनों के जरिए घंटों की मशक्कत के बाद किसी तरह से आग पर काबू पाया। लेकिन जिस समय तक आग बुझी उस समय तक विकराल हुई आग भीतर बने 8 पशुओं को अपनी चपेट में ले चुकी थी। बड़ी संख्या में पशुओं की मौत हो जाने से परिवार में एक तरह से सन्नाटा पसर गया है। ग्रामीणों ने पीड़ितों को मुआवजे की मांग उठाई है।