घर के भेदिए ने ही कराई थी रामकुमार सर्राफ के यहां 76 लाख की चोरी

घर के भेदिए ने ही कराई थी रामकुमार सर्राफ के यहां 76 लाख की चोरी

मुजफ्फरनगर। जनपद के नामी-गिरामी सर्राफ रामकुमार ज्वेलर्स के यहां हुई तकरीबन 76 लाख रुपए की चोरी की वारदात घर के भेदिए की वजह से ही हुई थी। पुलिस ने 4 बदमाशों को गिरफ्तार करते हुए चोरी का शत प्रतिशत माल बरामद कर कभी ना खुलती दिखाई दे रही वारदात का खुलासा कर दिया है।


सोमवार को पुलिस लाइन के मनोरंजन कक्ष में हुई प्रेसवार्ता के दौरान मीडिया कर्मियों के साथ बातचीत करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने बताया है कि पिछले दिनों संपन्न हुई दीपावली की पंच दिवसीय श्रंखला के पर्व के मौके पर शहर के नामचीन सर्राफ रामकुमार ज्वेलर्स के यहां हुई तकरीबन 76 लाख रुपए के गहनों की चोरी को दुकान पर रहने वाले केतन की शह पर अंजाम दिया गया था। दुकान के नौकर केतन समेत चार युवकों की ओर बनाई गई योजना के मुताबिक दुकान पर ग्राहक बनकर पहुंचे व्यक्ति द्वारा सर्राफ के यहां से सोने की 46 चौन से भरे डब्बे की चोरी के खुलासे के लिए एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय की अगुवाई में अलग-अलग टीमों का गठन किया गया था। सीओ सिटी कुलदीप सिंह के निर्देशन में शहर कोतवाली पुलिस ने रात्रि के समय रामपुरी गेट वाली गली से चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में पकड़े गए बदमाशों ने अपने नाम तुषार शर्मा, अभिषेक शर्मा, केतन और कन्हैया वर्मा बताए हैं।

उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया केतन राम कुमार ज्वेलर्स की दुकान पर नौकरी करता है और वह 76 लाख रूपये के जेवरातों की भरकम चोरी की पूरी साजिश में शामिल रहा है। उसी ने ही अपने साथियों को दुकान में चोरी किए जाने के तौर तरीकों की जानकारी दी थी। दुकान से सोने की चौन भरे डब्बे को तुषार शर्मा ने बड़ी सफाई के साथ ग्राहक बनकर चोरी किया था। जबकि अभिषेक शर्मा और कन्हैया वर्मा की ओर से चोरी की इस बड़ी वारदात में अपना सहयोग दिया गया है। एसएसपी ने कभी ना खुलती दिखाई दे रही चोरी की इस बड़ी वारदात के खुलासे में अपनी भूमिका निभाने वाले सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के प्रयासों की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए उनकी पीठ थपथपाई है। 76 लाख रुपए के जेवरातों की भारी भरकम चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए चोरी का शत प्रतिशत माल बरामद करने पर मुजफ्फरनगर ज्वेलर्स व्यापारी एसोसिएशन की ओर से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव और उनकी पूरी टीम का आभार व्यक्त किया गया है। एसोसिएशन की ओर से एसएसपी को चोरी के खुलासे पर फूलों का गुलदस्ता भेंट किया गया है। मुजफ्फरनगर ज्वेलर्स व्यापारी एसोसिएशन की ओर और से चोरी की इस वारदात के खुलासे पर रखी गई ढाई लाख रुपए के इनाम की धनराशि मंगलवार को एसएसपी को सौंपी जाएगी।

उधर मेरठ जोन एडीजी राजीव सभरवाल ने 76 लाख रुपए के जेवरातों की चोरी के मामले के खुलासे पर एसएसपी अभिषेक यादव और पुलिस टीम को 25000 रुपए के इनाम की घोषणा की गई है। गुडवर्क करने वाली टीम में सीओ सिटी कुलदीप कुमार, इंस्पेक्टर कोतवाली आनंद देव मिश्रा, एसएसआई राकेश शर्मा, खालापार चौकी इंचार्ज प्रवेश कुमार , कांस्टेबल मोहम्मद अलीम जितेंद्र त्यागी सचिन तरुण पाल की मुख्य भूमिका रही।

Next Story
epmty
epmty
Top