यूपी के 70 लाख किसानों को इस वजह से नहीं मिलेगी पीएम किसान सम्मान निधि
लखनऊ। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 12वीं किस्त के लाभ से उत्तर प्रदेश के लाखों किसानों के वंचित होने की आशंका जताई जा रही है। क्योंकि ऐसे किसानों ने ईकेवाईसी से जुड़ी आवश्यक प्रक्रिया को निर्धारित की गई 31 अगस्त की तिथि तक पूरा नहीं किया है।
केंद्र सरकार की ओर से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के माध्यम से प्रतिमाह अपनी तरफ से पैसे दिए जा रहे हैं। जिसके लिए किसानों के लिये किस्त जारी होने से पहले ईकेवाईसी कराना आवश्यक किया गया है। लेकिन जानकारी मिल रही है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 12वीं किस्त के लाभ के लिए उत्तर प्रदेश के लाखों किसानों ने निर्धारित की तिथि 31 अगस्त तक केवाईसी से जुड़ी आवश्यक प्रक्रिया को पूरा नहीं किया है।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 12वीं के लाभ से वंचित होने वाले किसानों की अनुमानित संख्या तकरीबन 70 लाख तक होना आंकी जा रही है।
हालांकि लाभ से वंचित होने वाले किसानों की वास्तविक संख्या की स्थिति एक-दो दिनों बाद तक साफ हो पाएगी। इनमें वास्तविक किसान कितने हैं इसकी भी पड़ताल की जाएगी।