68 लाख छात्र छात्राओं को मिलेगा मुफ्त टेबलेट एवं मोबाइल का लाभ
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से अगले माह के अंत तक छात्र छात्राओं के बीच टेबलेट एवं मोबाइल वितरण का काम शुरू कर दिया जाएगा। सरकार की ओर से टेबलेट एवं मोबाइल खरीद के टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। यूपी डेस्को की ओर से 47 हजार करोड़ रुपए के टेंडर की निविदाएं ऑनलाइन खोल दी गई है।
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की योजना के मुताबिक छात्र छात्राओं को देने के लिए 2500 करोड़ रुपए में टेबलेट खरीदे जाएंगे। 2200 करोड रुपए की कीमत से सरकार द्वारा स्मार्टफोन की खरीदारी की जाएगी। टेबलेट एवं मोबाइल फोन की ऑनलाइन टेंडर प्रक्रिया के तहत मोबाइल एवं टेबलेट निर्माता कंपनी सैमसंग, लावा, विष्टल और ऐसे जैसी कंपनियों की ओर से अपने टेंडर जमा किए गए हैं। सरकार की ओर से टेबलेट एवं मोबाइल खरीद का टेंडर किस कंपनी को दिया जा रहा है, इस बात का दिसंबर महीने के पहले हफ्ते में ही पता चल जाएगा। उधर बताया जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ की मुफ्त टेबलेट एवं स्मार्टफोन बांटने की योजना का लाभ छात्र-छात्राओं के अलावा अन्य लोगों जैसे कारपेंटर, नर्स, पलंबर, इलेक्ट्रीशियन और एसी मैकेनिक आदि को भी दिया जाएगा। इन सभी को टेबलेट एवं स्मार्टफोन इसलिए दिए जाएंगे ताकि वह अपनी आजीविका को चलाने के साथ-साथ मोबाईल और स्मार्टफोन के माध्यम से अपने ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं भी दे सकें।