रेलवे भर्ती परीक्षा के 6 सॉल्वर गिरफ्तार- एक मुजफ्फरनगर का भी
गाजियाबाद। एटीएस मेरठ की टीम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए रेलवे भर्ती ग्रुप डी की परीक्षा में सॉल्वर के तौर पर बैठने वाले आधा दर्जन जालसाजों को गिरफ्तार कर लिया है। कॉलेज के लैब टेक्नीशियन के जरिए सांठगाठ करके परीक्षा में नकल कराने वाले इस गिरोह के सरगना आशीष समेत छह लोग एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार किए गए हैं। जिनमें 1 सॉल्वर मुजफ्फरनगर का रहने वाला है।
बुधवार को एसटीएफ के एएसपी बृजेश सिंह ने बताया है कि रेलवे की ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के लिये सेंटर बनाये गये गाजियाबाद के आरडी इंजीनियरिंग कॉलेज दुहाई मुरादनगर में ऑनलाइन परीक्षा में अभ्यर्थियों से मोटा पैसा लेकर प्रश्नपत्र हल कराने की उन्हें जानकारी हाथ लगी थी। सूचना मिलते ही सक्रिय हुई एसटीएफ ने गाजियाबाद पुलिस को साथ लेकर दुहाई के आरडी इंजीनियरिंग कॉलेज पर छापामार कार्यवाही की और कॉलेज के गेट पर खड़े चार संदिग्ध युवकों को दबोच लिया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्र के भीतर उनका एक अन्य साथी सचिन मलिक मौजूद है जो परीक्षा केंद्र के भीतर लैब टेक्नीशियन के पद पर तैनात हैं। एसटीएफ की टीम ने इस जानकारी के हाथ लगते ही कालेज के सिक्योरिटी गार्ड की मदद लैब टेक्नीशियन सचिन को बाहर बुलाया और उसे गिरफ्तार कर लिया।
एसटीएफ द्वारा अरेस्ट किये गये आशीष पुत्र जगदीश निवासी कुरडी थाना छपरौली जनपद बागपत, रूपक उर्फ रेवती शरण एवं नेत्रपाल पुत्रगण सुभाष चंद निवासी बृज विहार कॉलोनी मुरादनगर गाजियाबाद, विपिन पुत्र नाहर सिंह निवासी मोरटा थाना मुरादनगर, तथा प्रदीप पंवार पुत्र शीशपाल निवासी चंधेडी थाना बुढ़ाना मुजफ्फरनगर तथा सचिन मलिक पुत्र अजय सिंह निवासी बखरवा थाना मोदीनगर से अभी पूछताछ का सिलसिला चल रहा है।