अन्तर्राज्यीय वाहन चोर को अरेस्ट कर बरामद किये 5 वाहन

अन्तर्राज्यीय वाहन चोर को अरेस्ट कर बरामद किये 5 वाहन

मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशन में थाना खतौली पुलिस ने 1 अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से 5 वाहन बरामद कर उसके विरूद्ध कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया है।

थाना खतौली पुलिस द्वारा 1 अन्तर्राज्यीय वाहन चोर को मुसद्दी की बगिया नहर पटरी गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उसके पास से स्कूटी रंग सफेद बिना नंबर प्लेट, बाइक हीरो होण्डा पैशन रंग काला बिना नम्बर प्लेट, बाइक हीरो होण्डा स्पलेण्डर रंग काला बिना नम्बर प्लेट, बाइक हीरो होण्डा सीडी डान रंग काला बिना नम्बर प्लेट, बाइक हीरो होण्डा सीडी 100 एसएस रंग काला बिना नम्बर प्लेट बिना नम्बर प्लेट एवं 2 फर्जी नम्बर प्लेट बरामद की है। आरोपी का नाम अरबाज पुत्र नाजिम निवासी ग्राम सरायइम्मा थाना किरतपुर जिला बिजनौर हाल निवासी न्यू सीलमपुर 13/224 नई दिल्ली है। आरोपी ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उसके द्वारा दिल्ली व उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से वाहन चोरी किये गये है। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।



Next Story
epmty
epmty
Top