स्कूल बस और ऑटो की भिड़ंत में 5 शिक्षिकाएं चोटिल-दो गंभीर
आगरा। स्कूल में बच्चों को लेकर जा रही स्कूल बस एवं ऑटो के बीच जोरदार टक्कर हो गई। घने कोहरे के चलते हुए इस हादसे में ऑटो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे ऑटो में सवार 5 शिक्षिकाएं घायल हो गई है। जिनमें से दो घायलों को गंभीर अवस्था के चलते हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है।
सोमवार को डौकी थाना क्षेत्र के कबीस गांव के पास आगरा-फतेहाबाद रोड पर स्कूल बस और ऑटो की आपस में जोरदार भिड़ंत हो गई। डौकी क्षेत्र के विद्या देवी इंटरनेशनल स्कूल की बताई जा रही बस की टक्कर से ऑटो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे ऑटो के भीतर बैठी शिक्षिकाएं भी अंदर ही दब गई। हादसा होते ही आसपास के लोग दुर्घटना में फंसे लोगों को बचाने के लिए पहुंच गए। मौके पर जमा हुए लोगों ने ऑटो के भीतर फंसी शिक्षिकाओं को बाहर निकाला और डौकी थाने को सूचना देते हुए एंबुलेंस को भी मौके पर बुला लिया। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने बताया है कि ऑटो के भीतर डोली, नीलू, सिमरन, हीना और बबीना नाम की शिक्षिकायें बैठी हुई थी। सभी को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। दो शिक्षिकाओं के हाथ और पैर में फ्रैक्चर आया है जिसके चलते दोनों को हायर सेंटर के लिए भेज दिया गया है। राहत की बात यह रही है कि बस में सवार किसी भी बच्चे को कोई चोट नहीं आई है।