60 लाख की शराब के जखीरे के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार
बागपत। विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को सकुशल संपन्न कराने में लगी पुलिस की एसटीएफ टीम ने थाना अहीर पुलिस के साथ मुखबिर की सूचना पर बड़ी कामयाबी प्राप्त करते हुए शराब की बड़ी खेप लेकर जा रहे ट्रक एवं कार सवार पांच तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। बरामद की गई शराब की खेप की कीमत तकरीबन 60 लाख रुपए बताई जा रही है। बरामद हुई शराब को विधानसभा चुनाव में मतदाताओं के बीच बांटने के लिए मंगवाया गया था।
एसपी नीरज कुमार जादौन के अनुसार एसटीएफ मेरठ और सिंघावली अहीर थाना पुलिस ने पिलाना भट्ठे के पास एक स्विफ्ट कार और ट्रक को रोक लिया। दोनों वाहनों के चालकों ने ट्रक में खील और मुरमुरे होने की बात कही। तलाशी लेने पर शराब की 820 पेटियां (ओल्ड मोंक) बरामद हुई तो ट्रक और कार में कब्जे में ले लिया गया। इन वाहनों में सवार पांच लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया गया। सूचना पर पहुंचे आबकारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि यह शराब अवैध है। बोतलों पर सीएसडी कैंटीन और यूपी के रेपर लगाए गए है। पकड़े गए तस्करों ने अपने नाम दीपक, ऊधम, अमित निवासीगण सिसाना थाना खरखौदा जिला सोनीपत हरियाणा, पवन निवासी सुभानपुर थाना चांदीनगर, सचिन निवासी सुराना गाजियाबाद बताया।
एसपी के मुताबिक तस्करों ने पूछताछ में बताया कि वह हरियाणा के सोनीपत जिले के सिसाना गांव में कावेंद्र उर्फ बंटा के गोदाम से शराब को लेकर आए है। इस शराब की डिलीवरी प्रवीण उर्फ बब्बू पुत्र सत्यबीर निवासी ढिकौली और सुनील भगत पुत्र कालूराम निवासी करनावल थाना सरूरपुर मेरठ को देनी थी। यह भी बताया कि कि इसमें से कुछ शराब पिलाना के पास उतारी जाएगी। 300 पेटियां अन्य गाड़ियों में बागपत के रिवर पार्क के पास एक स्कूल में पहुंचाई जाएगी। इस मामले में पुलिस ने दीपक, ऊधम, अमित, कावेंद्र उर्फ बंटा, श्रीभगवान निवासीगण सिसाना सोनीपत, सचिन निवासी सुराना, पवन निवासी सुभानपुर, प्रवीण उर्फ बब्बू निवासी ढिकौली, सुनील भगत निवासी करनावल, प्रमोद काठा समेत 11 पर मुकदमा दर्ज किया है।