CM के नाम DM को सौंपा 5 सूत्रीय ज्ञापन- ऑनलाइन दुकानें भी हो बंद

सहारनपुर। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश पंजीकृत ने सरकार से मांग की है कि वह बाजार की सभी दुकानें शनिवार, रविवार को बंद रखने का आदेश देती है तो ऑनलाइन कारोबार को भी दो दिन बंद रखा जाये। ऐसा नहीं किया तो वह दिन दूर नहीं जब स्थानीय व्यापार चौपट हो जायेगा, और व्यापारी भूखमरी के कगार पर आ जायेगा। उन्होंने कहा है कि स्कूल व काॅलेजों को भी दो शिफ्टों में खोला जाये। इसके साथ ही उन्होंने बिजली बिल को लेकर मुख्यमंत्री से मांग की है।
जिलाधिकारी कार्यालय पर मुख्यमंत्री के नाम 5 सूत्री ज्ञापन देने आए व्यापार मंडल कार्यकर्ताओं का नेतृत्व कर रहे प्रदेश अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल ने कहा कि शनिवार व रविवार में लग रहे लॉकडाउन कर्फ्यू की वजह से व्यापार बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। सरकारी व प्राइवेट कर्मचारी को रविवार में छुट्टी मिलती है वह उसी दिन बाजार से खरीदारी करना चाहते हैं परंतु लॉकडाउन की वजह से बाजार बंद होता है और ऑनलाइन शॉपिंग चालू होती है जिससे व्यापारियों की जीविका बुरी तरह प्रभावित हो रही है। अतः आपसे विनम्र अनुरोध है कि लॉकडाउन से पूर्व की भांति सिर्फ साप्ताहिक छुट्टी को बाजार बंदी के आदेश पारित करने की कृपा करें तथा शनिवार व रविवार को करोना कर्फ्यू को समाप्त करने के आदेश पारित करने के कृपा करे।
ज्ञापन में मांग की गई कि बाजार बंद रहने के कारण व्यापारियों के बिजली के बिल समय से जमा नहीं हो पाये है, बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारी बकाया बिल जमा करने के लिए व्यापारियों का उत्पीड़न कर रहे हैं, आपसे अनुरोध है कि बकाया बिल पर 2 माह तक बिजली ना काटने के आदेश पारित करने की कृपा करें तथा बिजली के बिलों को व्यापारी की सुविधा अनुसार चार किस्तों में जमा करने की आदेश पारित करने की कृपा करें इससे आपको बिजली विभाग के राजस्व प्राप्ति में भारी लाभ मिलेगा। बैंकों की वसूली कार्यवाही पर रोक लगाने की मांग करते हुए ज्ञापन में कहा गया कि बाजार बंद होने के कारण बैंकों की किस्ते व ब्याज समय से जमा नहीं हो पा रहा है इसलिए व्यापारियों के बैंक लोन अकाउंट पर 6 माह खाता एनपीए करने व बैंकों की वसूली कार्रवाई पर रोक लगाने के आदेश पारित करने की कृपा करें।
ज्ञापन में मांग की गई कि विवाह व अन्य समारोह के लिए 200 व्यक्तियों की अनुमति प्रदान करने की कृपा करें क्यूंकि शादियां सिर्फ 18 जुलाई तक होनी है उसके बाद 4 महीने पंचांग के हिसाब से शादियां नहीं हो सकती।
व्यापार मंडल ने मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में स्कूल व कॉलेज को 50 प्रतिशत क्षमता के अनुसार 2 शिफ्ट में खोलने की भी मांग की है।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष राजकुमार त्यागी, निशंक अग्रवाल, इसरार सिद्दकी, सुनील गुप्ता, पवन गुप्ता, सुशील जैन, आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।