तांबा फैक्ट्री में 5 बदमाशों ने की थी लाखों की चोरी-किए गिरफ्तार

तांबा फैक्ट्री में 5 बदमाशों ने की थी लाखों की चोरी-किए गिरफ्तार

हापुड। औद्योगिक क्षेत्र में स्थित तांबा फैक्टरी से स्क्रैप चोरी कर फरार हुए बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर मामले का अनावरण कर दिया है। गिरफ्तार किए गए 5 चोरों के कब्जे से बेचे गए तांबे से प्राप्त हुई नगदी से बचें लाखों रुपए बरामद किए हैं।

बुधवार को जिला मुख्यालय पर हुई प्रेसवार्ता में मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने बताया है कि तकरीबन 10 दिन पहले औद्योगिक क्षेत्र में बिजली घर के पास स्थित एक तांबे की फैक्ट्री में बदमाशों द्वारा तांबे के स्क्रैप की चोरी की घटना को अंजाम दिया था। इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करने में जुटी जनपद की धौलाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देते हुए पांच आरोपियों कामिल पुत्र मुजम्मिल निवासी ग्राम शेखपुर खिचरा थाना धौलाना, इकराम पुत्र ननवा, साबिर कबाड़ी पुत्र गफ्फार तथा अबरार पुत्र मोबीन निवासी ग्राम शेखपुर खिचरा तथा थाना व कस्बा मसूरी निवासी अनिल पुत्र सुभाष को गिरफ्तार किया। पकड़े गए बदमाशों ने बताया है कि उन्होंने तांबा फैक्ट्री से चोरी किए गए तांबे के स्क्रैप को बोलेरो पिकप में ले जाकर कबाड़ी साबिर कबाडी के हाथों बेच दिया था। जिससे प्राप्त हुई धनराशि हमने आपस में बांट ली थी।

पुलिस को बदमाशों के कब्जे से एक लाख 70 हजार रूपये की नगदी के अलावा चोरी करने के उपकरणों में शामिल एक बड़ा हथोड़ा, एक बड़ा पेचकस, एक प्लास, एक संडासी, एक सब्बल, एक नोकदार सरिया तथा आरी का ब्लेड आदि बरामद हुए हैं। पुलिस ने चोरी की वारदात में इस्तेमाल की गई बोलेरो के अलावा बदमाशों के पास से तीन तमंचे एवं चार जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।

बदमाशों को गिरफ्तार करने वाले पुलिस दल में उप निरीक्षक संदीप कुमार, हेड कांस्टेबल संदीप कुमार एवं अमित शर्मा, कांस्टेबल पंकज कुमार, नवीन कुमार, हेड कांस्टेबल राकेश शर्मा, एवं सत्यवीर सिंह मुख्य रूप से शामिल रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top