चावल खरीदने आए कारोबारी से दिनदहाडे 45 लाख की लूट-मचा हड़कंप

चावल खरीदने आए कारोबारी से दिनदहाडे 45 लाख की लूट-मचा हड़कंप
  • whatsapp
  • Telegram

गाजियाबाद। बेखौफ हुए बदमाशों ने दुस्साहसिक तरीके से चावल कारोबारी से दिनदहाड़े 4500000 रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दे दिया। चार बदमाशों ने अधिवक्ता के चेंबर में घुसकर चेन्नई के चावल कारोबारी पर हमला करते हुए उससे 45000 रूपये लूट लिए। विरोध करने पर बदमाशों ने कारोबारी को तमंचे की बट से मारकर घायल कर दिया। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले। बदमाशों का जो हुलिया बताया जा रहा है उसी के आधार पर पुलिस ने कांबिंग शुरू कर दी है। दिनदहाड़े हुई लूट की इस वारदात में व्यापारियों के बीच दहशत पसर गई है।

मंगलवार की दोपहर तकरीबन 1.00 बजे चेन्नई के चावल कारोबारी आनंद गुरुग्राम के रहने वाले दीपक बाल्टर के चेंबर में बैठकर कारोबार के सिलसिले में बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान हापुड़ के रहने वाले अरविंद त्यागी ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर उनके ऊपर हमला बोल दिया और 45 लाख रुपए लूटकर भाग गए। चावल कारोबारी आनंद ने पुलिस को बताया है कि वह चेन्नई से दिल्ली पहुंचे थे। यहां चावल खरीदने के लिए अपने एक अन्य साथी से उसने एक करोड रुपए लिए। दो बैगों में पैसों को रखकर वह अधिवक्ता के चेंबर में पहुंच गए। लूट के वक्त 55 लाख रुपए वाला बैग वकील के चैंबर में काउंटर के नीचे रखा हुआ था। जिससे वह लुटने से बच गया है। हापुड के अरविंद त्यागी ने चावल कारोबारी को यह कहकर बुलाया था कि वह सस्ते रेट पर उसे चावल उपलब्ध करा देगा। लूटपाट के दौरान जब कारोबारी ने विरोध किया तो बदमाशों ने तमंचे की बट सिर में मारकर उसे घायल कर दिया। घायल हुए चावल कारोबारी को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस को इसी अरविंद पर लूटपाट का शक है। व्यापारी भी अरविंद त्यागी पर ही लूट का आरोप लगा रहे हैं। हालांकि पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल मामले की जांच चल रही है। जांच के बाद ही यह बताया जा सकेगा की लूट का मास्टरमाइंड कौन है?

Next Story
epmty
epmty
Top