लूट का प्लान बना रहे 4 शातिर अपराधी अरेस्ट

झांसी। उत्तर प्रदेश में झांसी के बरूआ सागर थाना पुलिस,स्वॉट और सर्विलांस की टीम को लूट की बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में योजना बना रहे चार बदमाशों को गुरूवार को गिरफ्तार करने में सफलता मिली।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ने बताया कि बरूआसागर पुलिस ,स्वॉट और सर्विलांस की टीम ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अंजनी माता मंदिर के पास जंगल में किसी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे बदमाशों की घेराबंदी की और सरेंडर करने को कहा लेकिन उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में तीन बदमाशों के पैर में गोली लगी और तीनों को दबोच लिया गया जबकि चौथा सकुशल गिरफ्तार कर लिया गया। घायल बदमाशों को मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। इनके पास से पिस्टल, तमंचे, कारतूस, 50 हजार की नगदी समेत कुछ कागज व दो बाइक बरामद हुई हैं।
घायल और पकड़े गये बदमाशों की पहचान संजीव चतुर्वेदी उर्फ संजी निवासी विजयपुर थाना पूरनकला जिला ललितपुर, राजदीप चौहान निवासी बरौली थाना पिछोर जनपर शिवपुरी मध्य प्रदेश, राजाबाबू निवासी देवगढृ थाना पिछोर जनपद शिवपुरी मध्य प्रदेश और केपी सिंह निवासी लिधौरा थाना चंदेरी जनपद अशोकनगर मध्य प्रदेश के रूप में की गयी है इन सभी का लंबा आपराधिक इतिहास है । घायल राजाबाबू और राजदीप पर शिवपुरी जनपद में 10 -10 हजार का ईनाम घोषित है । संजीव ,राजदीप और राजाबाबू पर मध्य प्रदेश के अशोकनगर में 10 -10 हजार का ईनाम घोषित है। इसके अलावा राजदीप, संजीव और राजाबाबू तीनों पर झांसी में 25 -25 हजार का ईनाम घोषित है।
एसएसपी ने बताया कि बीते दिनों बरुआसागर के मसाला व्यापारी से तकादा कर लौटते समय ढाई लाख की लूट की गई थी। गुरुवार को यह जानकारी मिली थी कि अंजनी माता मंदिर के पास वही बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने को छुपे हुए हैं। इस पर पुलिस टीम ने संयुक्त रुप से कार्रवाई की जिसमें पकड़े गये चारो अपराधी बेहद शातिर हैं। बरूआसागर लूट की वारदात के बाद झांसी पुलिस ने 25000 का इनाम घोषित कर दिया था जबकि मध्यप्रदेश से इन बदमाशों पर 10- 10 हजार का इनाम घोषित है। शिवपुरी व करैरा जैसे कई शहरों में ये बदमाश वारदात को अंजाम दे चुके हैं। ये पहले व्यापारियों की रेकी करते थे। उसके बाद प्लान बनाकर घटनाओं को अंजाम देते थे। इन घायलों के स्वस्थ होने का पुलिस इंतजार कर रही है इसके बाद घटना से जुड़े कई पहलू सामने आएंगे। पकड़े गए बदमाशों में तीन बदमाश मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं जबकि एक बदमाश का ताल्लुक ललितपुर से है।