4 ट्रेन हुई निरस्त, 32 रेल के बदले मार्ग- इतने दिन उठानी पड़ेगी परेशानी
लखनऊ। इंटरलोकिंग काम के चलते रेल से यात्रा करने वाले लोगों को मुश्किलों का सामना करना पडेगा क्योंकि चार ट्रेनें निरस्त और 32 रेलों के मार्ग बदल दिये हैं। 24 जुलाई से 5 अगस्त तक लोगों को तय किये गये रूट से यात्रा करनी पडेगी।
सीपीआरओ ने जानकारी देते हुए बताया कि लखनऊ मंडल में पड़ने वाले कथेरी, गोसाईगंज, अकबरपुर स्टेशनों पर इंटरलॉकिंग का वर्क चल रहा है। इसी वजह से 24 जुलाई से 5 अगस्त तक लखनऊ से चलने वाली और लखनऊ से गुजरने वाली तीन दर्जन रेलों का संचालन प्रभावित रहेगा।
बताया गया है कि वारणसी से चलकर बरेली जाने जाने वलाी ट्रेन 24 जुलाई से 4 अगस्त तक, बरेली से चलकर वाराणसी से पहुंचने वाली रेल 25 जुलाई से 5 अगस्त तक, राजधानी यानि लखनऊ से चलकर छपरा पहुंचने वाली रेल 30 जुलाई से 4 अगस्त तक, छपरा से चलकर लखनऊ पहुंचने वाली रेल 31 जुलाई से 5 अगस्त तक निरस्त रहेंगी।
बताया गया है कि हावड़ा से योग नगरी ऋषिकेश से हावड़ा 24 जुलाई से चार अगस्त तक, धनबाद से फिरोजपुर से धनबाद किसान 24 जुलाई से चार अगस्त तक यह ट्रेन फाफामऊ से होकर आवागमन करेगी।
बताया गया कि टाटा नगर से अमृतसर 25, 27 जुलाई व एक और तीन अगस्त को, अमृतसर से टाटा नगर 27 व 29 जुलाई और तीन अगस्त को, गुवाहाटी से ओखा 25 जुलाई और एक अगस्त को, ओखा से गुवाहाटी 29 जुलाई का, कामाख्या से गांधीधाम 27 जुलाई व तीन अगस्त को, गांधीधाम से कामाख्या 30 जुलाई को प्रतापगढ़ के रास्ते आवागमन करेगी।
बताया गया कि रक्सुआल से आनंद विहार टर्मिनल 28 जुलाई व चार अगस्त को, आनंद विहार टर्मिनल से रक्सुअल 27 जुलाई व तीन अगस्त को, लोक मान्य तिलक से अयोध्या कैंट 25 जुलाई व एक अगस्त का, कोटा से पीएनबी 24, 28, 29 व 31 जुलाई और चार अगस्त का, अमृतसर से न्यू टिन सुखिया 29 जुलाई को, इंदौर से पीएनबी 30 जुलाई को, मालदा टाउन से दिल्ली जाफराबाद 24, 26, 27, 29 व 31 जुलाई और दो, तीन अगस्त को , दिल्ली से मालदा टाउन 24, 26, 28, 29 व 31 जुलाई और दो व चार अगस्त को सुलतानपुर होकर आवागमन करेगी।
बताया गया कि आसनसोल से गोंडा 26 जुलाई व दो अगस्त को, गोंडा से आसनसोल 27 जुलाई व तीन अगस्त का, किशनगंज से अजमेर 26, 29, 31 जुलाई व दो अगस्त को, अजमेर से किशनगंज 25, 26, 28 जुलाई व एक, दो व चार अगस्त को, जयोध्या नगर से अमृतसर 26, 29, व 31 जुलाई और दो व पांच अगस्त को, अमृतसर से जयोध्या नगर 25, 27, 30 जुलाई और एक व तीन अगस्त को, मऊ से आनंद विहार टर्मिनल 26 व 31 जुलाई और दो अगस्त को, आनंद विहार टर्मिनल से मऊ 25 व 29 जुलाई और एक अगस्त को, लखनऊ से छपरा 24 से 29 जुलाई तक, छपरा से लखनऊ 25 से 30 जुलाई तक, अयोध्या नगर से अमृतसर 26, 29 व 31 जुलाई और दो व पांच अगस्त का, अमृतसर से जयोध्या 24, 27, 29 व 31 जुलाई को और तीन अगस्त को, अहमदाबाद से दरभंगा 29 जुलाई का, दरभंगा से अहमदाबाद 25 जुलाई और एक अगस्त को गोरखपुर होकर आवागमन करेगी।