महिला समेत 4 तस्कर गिरफ्तार- 1 करोड़ की स्मैक बरामद

सहारनपुर । उत्तर प्रदेश की सहारनपुर पुलिस ने कुतुबशेर इलाके से मंगलवार को महिला समेत चार तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1500 ग्राम स्मैम बरामद की,इसकी कीमत अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में करीब एक करोड़ रुपये आंकी गई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा0 एस चन्नपा ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आज पुलिस ने कुतुबशेर क्षेत्र में भाउपुर पुलिया के पास चेकिंग के दौरान कार सवार महिला समेत चार तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1500 ग्राम स्मैक और नौ लाख रुपये की नकदी बरामद की । उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्करों में यमुनानगर हरियाणा निवासी समीर, सहारनपुर निवासी मोबीन ,महराज और शाहजहांपुर निवासी सुहैल शामिल है।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। उन्होंने बताया तस्करों को गिरफ्तार करने वाले पुलिस दल बतौर इनाम पच्चीस हजार देने की घोषणा की। इस सिलसिले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।