साड़ी फिनिशिंग के कमरे में बाप बेटे समेत 4 लोग जिंदा जले

साड़ी फिनिशिंग के कमरे में बाप बेटे समेत 4 लोग जिंदा जले

वाराणसी। साड़ी फिनिशिंग का काम करने के दौरान अशफाक नगर मोहल्ले के एक मकान में दोपहर के बाद आग लग गई। तेजी के साथ अचानक से हुए आग लगने के इस हादसे में पिता-पुत्र समेत चार लोग जिंदा जल गए हैं। अग्निशमन विभाग के साथ ही पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य में जुट गए हैं।

बृहस्पतिवार की दोपहर महानगर के भेलूपुर थाना क्षेत्र के अशफाक नगर में एक तंग गली में सिराज अहमद के मकान में किराए पर कमरा लेकर रहने वाले 45 वर्षीय आरिफ जमाल, अपने बेटे 22 वर्षीय मोहम्मद शाबान तथा बिहार के अररिया निवासी 18 वर्षीय एजाज तथा 19 वर्षीय मुंतशिर के साथ साड़ी फिनिशिंग काम कर रहे थे। इसी दौरान कमरे में खाना बनाया जा रहा था। अचानक से बिजली के तारों में हुए शॉर्ट सर्किट से आग लग गई, जिसकी लपटें इतनी भयानक थी कि उनकी चपेट में आए कमरे में मौजूद चारों लोग दरवाजा खोलकर बाहर नहीं निकल सके। चारों की चीख-पुकार को सुनकर मोहल्ले के लोग तेजी के साथ दौड़े और कमरे में लगी आग पर पानी डालते हुए उसके ऊपर काबू पाना शुरू कर दिया। इसी बीच अग्निशमन विभाग को भी घटना की सूचना दे दी गई। लेकिन जिस समय तक आग पर काबू पाया जाता उस समय तक कमरे में मौजूद चारों लोग जिंदा जल कर भस्म हो चुके थे।

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया है कि साड़ी फिनिशिंग के काम के लिए 12 गुणा 10 फीट के कमरे में साड़ी। फोम तथा फिनिशिंग सामग्री रखी हुई थी जो अत्यधिक ज्वलनशील थी, इसी वजह से आग तेजी के साथ चारों तरफ फैल गई। कमरे के भीतर 2 दरवाजे है, लेकिन हादसे के वक्त दुर्भाग्य से दोनों ही बंद थे। आग को रोकने के प्रयास में ही चारों लोग कमरे से बाहर नहीं निकल सके।

epmty
epmty
Top