आंशिक लाॅकडाउन में 4 घंटे खुुली नवीन सब्जी मंडी-लोगों को मिली राहत
सहारनपुर। दूसरी लहर के रूप में आई कोरोना संक्रमण की महामारी ने पिछले कुछ दिनों से जनपदवासियों की चिंता बुरी तरह से बढा रखी है। बीते दिनों में जनपद में कोरोना महामारी के संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ा है। जिसको देखते हुए प्रदेश सरकार ने लागू किये गये तीन दिवसीय लाॅकडाउन में दो दिनों की बढोत्तरी करते हुए इस आंशिक लाॅकडाउन को पांच दिनों का कर दिया है। जिससे महामारी को थामने के लिये इस कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके।
मंगलवार को प्रदेश सरकार ने आम लोगों की जरूरतों को देखते हुए बढाये गये दो दिवसीय आंशिक लाॅकडाउन में नवीन सब्जी मंडी को खोलने के आदेश भी किए हैं। जिसमें प्रातः 5.00 बजे से 9.00 बजे तक नवीन सब्जी मंडी को खोलने के निर्देश दिए गए हैं। सरकार के निर्देशों के क्रम में आज आंशिक लाॅकडाउन के बीच पहले दिन प्रातःकाल 5.00 से नवीन सब्जी मंडी खुली तथा नगर मजिस्ट्रेट के निर्देशन में 9.00 बजे मंडी को बंद करवाते हुए समूचे सब्जीमंडी स्थल को खाली कराया गया। जिसमें नगर मजिस्ट्रेट, सीओ, थाना मंडी प्रभारी एवं अन्य पुलिस गण उपस्थित रहे। पत्रकारों से बात करते हुए नगर मजिस्ट्रेट ने कहा कि दो दिवसीय आंशिक लॉकडाउन में नगर वासियों को आवश्यक खाद्य सामग्री लेने के लिए शासन प्रशासन ने प्रातः 5.00 बजे से 9.00 बजे तक नवीन सब्जी मंडी खोलने के निर्देश दिए हैं। सिटी मजिस्ट्रेट ने पत्रकारों के माध्यम से नगरवासियों से अपील करते हुए कहा कि सभी नागरिक सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें, मास्क का जरूर उपयोग करें, सैनिटाइजर से हाथ साफ करें और यदि सैनिटाइजर नहीं हो तो बार बार साबुन से हाथ धोएं और आवश्यकता होने पर ही अपने घरों से बाहर निकले। उन्होंने कहा कि शासन प्रशासन हर समय आम जनता के साथ है और आम जनता के भले के लिए ही आगे भी कार्य करता रहेगा।