पार्कों से वाहनों का सफाया करने वाले 3 बंद- 14 बाइक बरामद

पार्कों से वाहनों का सफाया करने वाले 3 बंद- 14 बाइक बरामद

बागपत। उत्तर प्रदेश की बागपत जिला पुलिस ने अमीनगर सराय इलाके से अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 14 मोटरसाइकिलें आदि बरामद की।

अपर पुलिस अधीक्षक मनीष मिश्र ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अपराधियों की धरपकड के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत अमीनगर सराय के प्रभारी शिवप्रकाश सिंह के नेतृत्व में चेकिंग के दौरान अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्यों सौरभ, दीपक उर्फ हैप्पी व आकाश को पिलाना भट्ठे से मुठभेड के दौरान गिरफ्तार किया गया।


उन्होंने बताया कि पकड़े गये आरोपियो के कब्जे एवं निशानदेही पर 14 बाइक, दो तंमचे, कारतूस और चाकू बरामद किया गया। गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ पर बताया कि वे दिल्ली, हरियाणा, नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़ व मेरठ में पार्किंग से मोटरसाईकिलों को चोरी कर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर आस-पास के इलाके में ग्राहक मिलने पर सस्ते दामों पर बेचते थे। गिरफ्तार बदमाश शातिर किस्म के अपराधी है। सभी आरोपियों को अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।



Next Story
epmty
epmty
Top