लूट का खुलासा कर 3 बदमाशों को किया गिरफ्तार

लूट का खुलासा कर 3 बदमाशों को किया गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में पुलिस को उस वक्त सफलता मिली जब पुलिस ने लूट का खुलासा कर अवैध हथियार समेत 3 बदमाशों को धऱ दबोच लिया। गिरफ्त में आए तीनो आरोपियों ने कार में लिफ्ट देकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था।

दरअसल थाना कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार चल रहे आरोपी शामली बाईपास की ओर जा रहे है। उसी दौरान सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस बल ने घेराबंदी कर तीनों बदमाशों को हिरासत में ले लिया। पकड़े गए आऱोपियों की पहचान हिटलर निवासी सफीरपुर पट्टी कस्बा,परवेज उर्फ सोन्ना पहलवान निवासी इस्लामाबाद और आरिफ निवासी असरफाबाद के रूप में हुई है।

बताया जा रहा है कि गिरफ्त में आए आरोपियों के कब्जे से तंमचा,कारतूस, कार, चाकू समेत नकदी जब्त कर ली। फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सलाखों के पीछे भेज दिया।



Next Story
epmty
epmty
Top