वोट की एवज में शराब एवं रुपए बांट रहे BJP मंडल अध्यक्ष समेत 3 अरेस्ट

वोट की एवज में शराब एवं रुपए बांट रहे BJP मंडल अध्यक्ष समेत 3 अरेस्ट

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव को शांति के साथ संपन्न कराने में लगी पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। तीनो लोग इलाके में बीजेपी प्रत्याशी सुनीता सिंह के समर्थन में वोट के बदले शराब एवं रुपए बांट रहे थे। मंडल अध्यक्ष की कार के भीतर से हजारों रुपए की नगदी के अलावा शराब के पाउच भी बरामद हुए हैं। पुलिस ने तीनों को जेल भेज दिया है।

उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव के सातवें चरण का मतदान 7 मार्च को होना है। चुनाव प्रचार शनिवार की शाम 6.00 बजे थम गया था। इसके बावजूद राजनैतिक दलों के लोग मतदाताओं को अपने पाले में खड़ा करने के लिए लगातार गुपचुप तरीके से उनके पास तक जा रहे हैं। जमानिया विधानसभा सीट की भाजपा उम्मीदवार के लिए वोट मांगने के लिए निकले भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष अनिल गुप्ता अपने दो अन्य साथियों नितेश निगम एवं रोहित कुमार के साथ बुद्धिपुर गांव में मतदाताओं को रिझाने एवं भाजपा के समर्थन में वोट करने के लिए उन्हें शराब और रुपए बांट रहे थे। पुलिस को इस मामले की जानकारी हो गई, जिसके चलते मौके पर पहुंची पुलिस ने बिहार नंबर की हुंडई कार के भीतर से 218 पाउच देसी शराब एवं एक पारदर्शी डिब्बे के भीतर 60 हजार 700 रुपए की नगदी बरामद की।

पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के अलावा आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज करते हुए तीनों को जेल भेज दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top