अप्रेंटिसशिप मेले में 252 युवाओं को मिला प्रशिक्षण का अवसर
हापुड। शासन के निर्देश पर आयोजित किए गए अप्रेंटिसशिप मेले का मुख्य अतिथि क्षेत्रीय सांसद ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। मेले में 36 प्रतिष्ठानों ने भागीदारी कर 469 रिक्त अपरेंटिस सीटों के सापेक्ष 252 युवाओं को प्रशिक्षण का अवसर प्रदान किया।
बृहस्पतिवार को मुख्य अतिथि क्षेत्रीय सांसद जनरल डॉ वीके सिंह ने मुख्यमंत्री शिक्षुता प्रोत्साहन योजना एवं राष्ट्रीय शिक्षुता प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत सूक्ष्म, लघु, मध्यम एवं निर्यात प्रोत्साहन विभाग तथा व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग द्वारा संयुक्त रुप से आयोजित किए गए जनपद स्तरीय अप्रेंटिसशिप मेले का जिलाधिकारी के साथ दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।
ग्राम कंधोला धौलाना हापुड़ स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित किए गए अप्रेंटिसशिप मेले में धौलाना विधायक धर्मेश तोमर विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। अप्रेंटिसशिप मेले में जिलाधिकारी मेधा रूपम द्वारा सांसद को स्मृति चिन्ह सम्मान स्वरूप भेंट किया गया। साथ ही मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह के द्वारा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित विधायक धौलाना को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। क्षेत्रीय सांसद द्वारा मेले में उपस्थित अतिथिगणों एवं अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग की महत्ता पर प्रकाश डाला गया, साथ ही शिक्षुओ का उत्साह वर्धन करते हुए उन्होंने आईटीआई की महत्ता के बारे में बताया गया। इसके उपरांत जिलाधिकारी द्वारा युवा शक्ति का उत्साह वर्धन किया गया। साथ ही कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए सांसद का धन्यवाद किया गया।
जनपद के अलग-अलग क्षेत्र से आए हुए कुल 531 अभ्यर्थियों ने इस अप्रेंटिसशिप मेले में प्रतिभाग किया। अप्रेंटिसशिप मेले में जनपद के कुल 36 प्रतिष्ठानों ने भागीदारी की, जिनमें 469 रिक्त अप्रेंटिस सीटों के सापेक्ष 252 को प्रतिष्ठानों द्वारा सेवायोजित किया गया। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा अभ्यर्थियों को जो कि विभिन्न अधिष्ठानो ओ द्वारा अप्रेंटिस ट्रेनिंग के लिए सेलेक्ट किए गए थे, को अप्रेंटिसशिप के नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।
कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी उमेश राणा, ब्लाक प्रमुख धौलाना निशांत सिशोदिया, अपर निदेशक मान पाल सिंह, संयुक्त निदेशक सुशील कुमार , प्रधानाचार्य मुकेश प्रताप सिंह, जिला उद्योग एवं प्रोत्साहन अधिकारी पंकज निर्वाण उपस्थित रहे