25 लाख 94 हजार मतदाता 10 फरवरी को डालेंगे वोट
बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मतदान के पहले चरण में 10 फरवरी को बुलंदशहर जिले की सात सीटों पर 25 लाख 94 हजार 674 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने रविवार को बताया कि जिले में पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना में इस बार लगभग एक लाख नए मतदाता बने हैं। बुलंदशहर सदर सीट पर सबसे अधिक और शिकारपुर सीट पर सबसे कम मतदाता है। बुलंदशहर सीट पर तीन लाख 98 हजार 260, सिकंदराबाद सीट पर तीन लाख 97 हजार 609, खुर्जा सुरक्षित पर 387328, स्याना सीट पर 384805,अनूप शहर सीट पर 377128,डिबाई सीट पर 347252 और शिकारपुर सीट पर तीन लाख 32 हजार 291 मतदाता हैं। कुल मिलाकर जिले में मतदाताओं की संख्या 2594674 है।
उन्होने बताया कि चुनाव की दृष्टि से पूरे जिले को 25 जोन और 178 सेक्टर में बांटा गया है। प्रत्येक जोन मे वरिष्ठ अधिकारियों को जोनल मजिस्ट्रेट एवं प्रत्येक सेक्टर में सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए जा रहे हैं। संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर अर्धसैनिक बल के जवान तैनात रहेंगे।
गौरतलब है कि जिले में विधानसभा की सभी सात सीटों पर भाजपा का कब्जा है। चुनाव कार्यक्रम की घोषणा होते ही मेरठ के अपर पुलिस महानिदेशक राजीव सब्बरवाल ने यहां आकर गुलावठी जहांगीराबाद और डिबाइ क्षेत्र में संवेदनशील अति संवेदनशील मतदान केंद्रों का स्थलीय निरीक्षण किया उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को असामाजिक तत्वों गुंडा बदमाशों और शातिर लोगों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं ताकि मतदान शांतिपूर्ण वातावरण में हो सके।
वार्ता