मौत के 20 दिन बाद स्वास्थ्य विभाग ने लगा दी वैक्सीन-आया मैसेज
बरेली। यूपी के बरेली से हैरान करने वाली खबर सामने आई है, जहां पर 20 दिन पूर्व मृत्यु हो चुके व्यक्ति की कोरोना वैक्सीन लगने का मैसेज आया है।
जबकि वैक्सीन लगने वाले व्यक्ति की 20 दिन पूर्व ही मृत्यु हो चुकी है। मामला बरेली सुभाष नगर का है, जहाँ पर व्यापारी ललित मोहन गर्ग की 24 अप्रैल को तबीयत बिगड़ी थी। पता चला था कि उन्हें कोरोना है। उसके बाद उनका बेटा मनोज वेंटिलेटर बेड के लिए कई जगह भटका मगर उस समय कोरोना का पीक होने के कारण कोई अस्पताल खाली नहीं था। इस वजह से बेड नही मिल पाया था। और व्यापारी ने दम तोड़ दिया था। परिजन अभी तक व्यापारी की मौत के सदमे से उबर नहीं पा रहे थे। इस दुख की घड़ी में उनके पास मैसेज आया कि आपको कोविशिल्ड वैक्सीन की दूसरी डोज भी लग गई है और वेबसाइट पर जाकर आप वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं। इस मैसेज को देख कर सभी हैरान परेशान हो गए।
वही इस बारे में जब स्वास्थ विभाग से जानकारी की गई तो उन्होंने कहा कि यह टेक्निकल दिक्कत है, इसको ठीक कराया जाएगा।