CM आवास योजना 'ग्रामीण' के लिए 20 करोड़ मंजूर

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत चालू वित्तीय वर्ष 2020-21 हेतु प्रथम किश्त के रूप में 20 करोड़ रूपये की धनराशि अवमुक्त की है।
इस सम्बन्ध में ग्राम्य विकास विभाग द्वारा आवश्यक शासनादेश जारी कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत वित्तीय वर्ष 2020-21 में 19802 आवासों का निर्माण किया जायेगा, जिसके लिए प्रथम किश्त के रूप में 20 करोड़ रूपये की धनराशि अवमुक्त की गयी है।
ग्राम्य विकास विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस योजना के अन्तर्गत अब तक कुल 50,740 परिवारों को मुख्यमंत्री आवास स्वीकृत किये गये हैं। प्रदेश के विभिन्न जनपदों में प्राकृतिक आपदा से प्रभावित, कालाजार से प्रभावित, जेई, एईएस एवं कुष्ठ रोग से प्रभावित तथा वनटांगिया, मुसहर वर्ग के आवासविहीन या कच्चे/जर्जर आवास में निवास कर रहे परिवारों को इस योजना के तहत लाभान्वित किया जा रहा है।