ठेके से खरीदी देसी शराब के पीने से 2 लोगों की मौत, किया हाईवे जाम
बदायूं। सरकार की ओर भी छोड़े गए शराब के ठेके से खरीदी गई देसी शराब के पीने से दो लोगों की मौत हो गई है। इस घटना से गुस्साए दोनों के परिवार तथा आसपास के लोगों ने शराब के ठेके पर पहुंचकर जमकर वहां पर हंगामा करते हुए बवाल काटना शुरू कर दिया। जिससे हाईवे पर दोनों तरफ जाम लग गया। शराब पीने से दो लोग की मौत और हाईवे पर जाम लगने की सूचना पर पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई और लोगों को किसी तरह समझा-बुझाकर शांत किया। पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।
जनपद बदायूं से कछला के वार्ड नंबर 6 निवासी अखिलेश और इसी मोहल्ले के रहने वाले एक युवक ने शुक्रवार की दोपहर बाद देसी शराब के ठेके पर पहुंचकर वहां से शराब के दो पव्वे खरीदे थे। दोनों ने ठिकाने पर पहंुचकर जब देसी शराब का सेवन कर लिया तो दोनों की हालत बिगड़ गई। परिवार के लोगों को जब उनके शराब पीने से हालत बिगड़ने का पता चला तो वह दोनों को अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत करार दे दिया।
2 लोगों की एक साथ शराब के पीने से मौत हो जाने पर दोनों युवकों के परिवार के लोग व आसपास के अन्य नागरिक देसी शराब के ठेके पर पहुंच गए और वहां पर हंगामा करते हुए बवाल काटना शुरू कर दिया। लोगों के हंगामे की वजह से हाइवे पर जाम के हालात बन गए। जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और अंग्रेजी, देसी तथा बीयर की दुकानें बंद कराकर उनकी चाबी अपने कब्जे में ले ली।
पुलिस ने काफी देर की मानमनौव्वल के बाद किसी तरह के लोगों को समझा-बुझाकर शराब पीने से मरे दोनों युवकों के शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजें।
उधर आबकारी विभाग से जब मामले के संबंध में जानकारी हासिल करने की कोशिश की गई तो जिला आबकारी अधिकारी और निरीक्षक आदि के मोबाइल फोन नंबर बंद आ रहे हैं।