हर न्याय पंचायत में होगा 2 गौशाला का निर्माण

हर न्याय पंचायत में होगा 2 गौशाला का निर्माण

बस्ती। उत्तर प्रदेश के बस्ती मण्डल के बस्ती,सिद्वार्थनगर,संतकबीरनगर जिलो मे प्रत्येक न्याय पंचायत स्तर पर दो-दो स्थायी गोशाला का निर्माण कराया जायेगा। इसके लिए तेजी से भूमि चिन्हित कराने का कार्य शुरू हो गया है।

आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को बताया कि न्याय पंचायत स्तर पर दो-दो स्थायी गोशाला के साथ-साथ तीनो जिलों मे एक-एक वृहद गोशाला का निर्माण कराया जायेगा। तीनो जिलों मे 401 गौशाला पंजीकृत है जिनमे 12 हजार 417 पशु संरक्षित किये गये है उनके चारे सहित अन्य व्यवस्था मे कोई कमी नही है।

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत पूर्व मे बने गौशालाओ मे पशुओ की सुरक्षा के लिये तार,पिलर,मिट्टी पटाई सहित अन्य कार्य किये जायेंगे। इससे श्रमिको को रोजगार भी मिलेगा। इसके लिए तेजी से तैयारी किया जा रहा है।

Next Story
epmty
epmty
Top