पलक झपकते ही भैंस चोरी कर लाखों की चपत लगाने वाले 2 अरेस्ट
हापुड। विधानसभा के चुनाव खत्म होते ही एक्शन में आई हापुड पुलिस ने दो शातिर पशु चोरों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से बाबूगढ़ इलाके से चोरी की गई तकरीबन डेढ़ लाख रुपए मूल्य की 2 भैंस बरामद की है। बदमाशों के कब्जे से एक बोलेरो पिकअप एवं अवैध असलहा भी पुलिस द्वारा बरामद किया गया है।
मंगलवार को जनपद हापुड़ की बाबूगढ़ पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए पुलिस अधीक्षक की अगुवाई में 2 शातिर पशु चोरों को गिरफ्तार किया है। दोनों शातिरों के कब्जे से बोलेरो पिकप में लदी तकरीबन डेढ़ लाख रुपए की कीमत की 2 भैंस भी बरामद की गई है जो बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के इलाके से ही चोरी की गई है। दोनों बदमाशों के कब्जे से 15000 रूपये की नगदी के अलावा अवैध असलहा भी बरामद किया गया है। पुलिस के हत्थे चढ़े दोनों बदमाशों ने पूछताछ में अपने नाम जमालुद्दीन उर्फ कुंजा पुत्र सरफुद्दीन निवासी वार्ड नंबर 14 डासना थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद एवं बिल्लू पुत्र नवाब निवासी ग्राम काजीपुरा थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद बताए हैं। शातिरों के कब्जे से बरामद हुई दोनों भैंसों के संबंध में बाबूगढ थाने पर मुकदमा दर्ज है।
पशु चोरों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक राम किशोर सिंह एवं संजय कुमार तथा कांस्टेबल आदेश कुमार, हासिम अली, सचिन कुमार एवं नरेंद्र सिंह मुख्य रूप से शामिल रहे। पुलिस ने लिखा पढ़ी करने के बाद दोनों चोरों को जेल भेज दिया है।