2 साल से फरार चल रहा 15 हजारी बदमाश जयपुर से किया गिरफ्तार
नोएडा। एक व्यक्ति का अपहरण और फिरौती मांगने के मामले में पिछले तकरीबन 2 साल से फरार चल रहे बदमाश को पुलिस ने राजस्थान के जयपुर से गिरफ्तार किया है। 15000 रूपये के इनामी बदमाश की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार ताबड़तोड़ दबिश दे रही थी। पुलिस अभी तक इस मामले में एक महिला समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेज चुकी है।
शनिवार को एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया है कि वर्ष 2020 की 9 सितंबर को एक महिला ने अपने पति अजय प्रताप का अपहरण कर लिए जाने के बाद उसकी एवज में फिरौती मांगने की रिपोर्ट थाना सेक्टर 49 में दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस टीम की ओर से की गई जांच में भिवानी हरियाणा निवासी दीपक कुमार, राकेश उर्फ रिंकू, नोएडा निवासी सुनीता, सेक्टर 27 नोएडा निवासी आदित्य और बरौला निवासी सौरभ के नाम सामने आए। नोएडा पुलिस वर्ष 2020 के सितंबर माह में महिला समय चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी थी। लेकिन आदित्य फरार हो गया था। पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए कई बार उसके ठिकानों पर दबिश दी लेकिन वह हाथ नहीं लग सका।
उन्होंने बताया कि शुक्रवार को पुलिस टीम को सूचना मिली कि आदित्य जयपुर के गोपाल बाड़ी में छिपा हुआ है। पुलिस ने तुरंत वहां पर पहुंचकर छापामार कार्रवाई की तो उसे मेट्रो पीलर के पास से गिरफ्तार कर लिया।