बेच खाई थी 1400 पेटी शराब- SO समेत दो सस्पेंड
एटा। अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाकर पकड़ी गई 14 सौ पेटी शराब पुलिस वाले ही बेचकर खा गए। केवल 8 मुकदमों की जांच के दौरान हुई तलाशी में जब यह शराब कम अधिकारियोें को कम मिली तो थाना प्रभारी और हेड मुंशी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराते हुए दोनों को सस्पेंड कर दिया गया है। इस मामले की जांच अलीगढ़ में तैनात आईपीएस विकास कुमार को सौंप दी गई है। एसओ व हेड मुंशी के खिलाफ हुई इस कार्यवाही से जिले भर में हड़कंप मचा हुआ है।
दरअसल जिलाधिकारी डॉ विभा चहल को सूचना मिली थी कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर जनपद के थाना कोतवाली देहात में जो शस्त्र जमा कराए जा रहे हैं, उनकी संख्या ठीक नहीं है। पुलिस की ओर से जो आंकड़ों कागजों की लिखा-पढी में बताया जा रहा है, वास्तविक रुप से उसमें काफी बड़ा अंतर है। इस मामले की जानकारी के बाद बृहस्पतिवार की शाम एडीएम वित्त एवं राजस्व केशव कुमार तथा एएसपी क्राइम राहुल कुमार को सत्यापन के लिए भेजा गया। दोनों अधिकारियों को जांच के दौरान जमा कराए गए शस्त्रों की संख्या बताए गए आंकड़ों से काफी मिली। इसी बीच छानबीन के दौरान पता चला कि थाने पर पकड़ी गई शराब भी पुलिस वालों द्वारा बेच दी गई है।
थाने पर अब तक बरामद हुई शराब के मुकदमों की जब दोनों अधिकारियों द्वारा जांच की गई तो महज 8 मामलों की जांच में ही शराब की 14 सौ पेटियां थाने से गायब मिली। अन्य मुकदमों की भी अधिकारियों द्वारा जांच की जा रही है। थाने पर मौजूद कर्मचारियों से जब इस संबंध में जानकारी प्राप्त की गई तो किसी से भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। उच्चाधिकारियों तक इस मामले की जानकारी पहुंचाई गई। मामले का पता चलते ही बृहस्पतिवार की रात में ही मंडलायुक्त गौरव दयाल और आईजी अलीगढ़ पियूष मोर्डिया सहित तमाम अधिकारी थाना कोतवाली देहात पर पहुंच गए। अघिकारियों की ओर से दिल्ली में दबिश देने गए थाना प्रभारी से फोन पर इस संबंध में जानकारी मांगी गई और उन्हें थाने पर बुलाया गया तो वह सुबह तक भी उपलब्ध नहीं हो सके। इस पर कोतवाली देहात के एसएसआई एनडी तिवारी की तहरीर पर मामले में एसओ इंद्रेश भदौरिया व थाने के हेड मुंशी विशाल सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है।
डीएम डॉक्टर विभा चहल ने बताया कि थाना कोतवाली देहात में कार्यवाही की गई है। इस कार्यवाही का मकसद जिले भर के लोगों को यह मैसेज देना है कि किसी भी प्रकार का कोई गलत काम बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। एसएसपी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि थाना कोतवाली देहात में जांच के दौरान शराब गायब मिली है। इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर थाना प्रभारी और हेड मुंशी को सस्पेंड कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि अन्य थानों में भी चेकिंग कराई जाएगी।