जुआरी को छोड़ने की एवज में 13 हजार की वसूली-कमिश्नर ने किया सस्पेंड

जुआरी को छोड़ने की एवज में 13 हजार की वसूली-कमिश्नर ने किया सस्पेंड

लखनऊ। जुआ खेलते हुए पकड़े गए जुआरी को छोड़ने की एवज में 13000 रूपये की वसूली कर ली। इसके बाद भी जुआरी को छोड़ा नहीं गया और उसका चालान कर दिया गया। मामले की जानकारी होने पर कमिश्नर डीके ठाकुर ने आरोपी सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया है।

ठाकुरगंज थाने की रिंग रोड चौकी क्षेत्र में रविवार की देर रात 4 जुआरियों को पुलिस द्वारा जुआ खेलते समय पकड़ा गया था। मौके पर पुलिस को 90000 रूपये की नगदी भी बरामद हुई थी। इनमें से एक आरोपी राशिद को छुड़ाने के लिए पता चलने पर उसके परिजन थाने पर पहुंच गए। राशिद के भाई रियाज का कहना है कि थाने पर एक दारोगा की मौजूदगी में बातचीत हुई तो भाई को छोड़ने की एवज में पुलिस ने 25000 रूपये की डिमांड की। रियाज ने जब 10000 रूपये देने की पेशकश की तो उसे लताड़कर भगा दिया गया। थोड़ी देर बाद सिपाही नारायण ने उससे 13000 रूपये वसूल लिए। लेकिन भाई को नहीं छोड़ा गया। जुआरी राशिद के भाई रियाज ने बताया है कि उसके पास 25000 रूपये नहीं थे। इसलिए वह थाने से लौट रहा था तो थोड़ी देर बाद सिपाही नारायण उसके पास आया और बोला कि 15000 रूपये में राशिद को थाने से बिना किसी कार्रवाई के छुड़वा दूंगा। तोलमोल करते हुए सिपाही ने उससे 13000 रूपये ले लिए। पैसे देने के बाद रियाज जब अपने भाई को लेने थाने पहुंचा तो पुलिस टालमटोल करने लगी। देर रात तक वह भाई के छुटने की आस में वही चक्कर काटता रहा। सवेरे पता चला कि सभी आरोपियों का चालान किया जा चुका है। अब मुचलका भरकर ही उसे छुड़ाया जा सकता है। इंस्पेक्टर ठाकुरगंज सुनील दुबे का कहना है कि सिपाही को थाने से हटा दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top