आग लगने से गेहूं की 13 बीघा फसल स्वाहा
सहारनपुर। उत्तर प्रदेश में सहारनपुर जिले के बेहट क्षेत्र में आग लगने से गेहूं की करीब 13 बीघा फसल जलकर स्वाहा हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि कस्बा बेहट के गांव महमूदपुर निवासी मौलाना ताहिर ने अपने खेत में करीब 13 बीघा गेहूं की फसल कटवाकर थ्रेसिंग के लिए रखी हुई थी। बीती रात करीब साढे दस बजे अचानक उसकी फसल में आग लग गई। खेतों की तरफ से आग की लपटें और धुएं के गुब्बार को उठता देख ग्रामीणों की भीड़ मौके पर पहुंची और तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी लेकिन काफी देर बाद भी फायर ब्रिगेड मौके पर नहीं पहुंच सकी जिसके बाद ग्रामीणों ने खुद प्रयास किए लेकिन वह फसल को जलने से नहीं बचा सके।
इस प्रयास से इतना जरूर हुआ कि आग अन्य खेतों में नहीं पहुंच पाई। पीडित के मुताबिक फायर ब्रिगेड की गाड़ी करीब डेढ़ घंटा बाद मौके पर पहुंची तब तक फसल जलकर राख हो चुकी थी।
वार्ता