राज्य सभा की 11 सीटों के लिये 12 नामांकन दाखिल हुए

राज्य सभा की 11 सीटों के लिये 12 नामांकन दाखिल हुए

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में राज्य सभा की 11 सीटों पर हो रहे द्विवार्षिक चुनाव के लिये नामांकन की आज समय सीमा समाप्त होने तक कुल 12 उम्मीदवारों ने अपनी दावेदारी का नामांकन पेश किया।

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय की ओर से मंगलवार को जारी बयान के अनुसार नामांकन की आज अंतिम तिथि पर कुल नौ नामांकन पत्र जमा किये गये। इनमें से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के आठ उम्मीदवारों के अलावा एक निर्दलीय उम्मीदवार मौनी फलाहारी बापू भी शामिल हैं।

वहीं भाजपा उम्मीदवार के रूप में नामांकन करने वालाें में पार्टी के पिछड़ा वर्ग मोर्चा के अध्यक्ष डा के लक्ष्मण, भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी, गोरखपुर सदर सीट से पूर्व विधायक डा राधा मोहन दास अग्रवाल, पार्टी के वरिष्ठ नेता बाबूराम निषाद, भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष दर्शना सिंह, पूर्व विधायक संगीता यादव, सपा से भाजपा में आए राज्य सभा सदस्य सुरेन्द्र सिंह नागर और पूर्व विधायक मिथिलेश कुमार शामिल हैं।

इससे पहले समाजवादी पार्टी (सपा) के उम्मीदवार के रूप में जावेद अली ने नामांकन दाखिल किया, वहीं कांग्रेस के पूर्व वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने सपा के समर्थन से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में पर्चा दाखिल किया था। सपा ने अपने गठबंधन के सहयोगी दल राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत चाैधरी को गठबंधन के संयुक्त उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैदान में उतारा है।

विधान सभा की मौजूदा दलीय स्थिति को देखते हुए राज्य सभा की रिक्त हो रही सीटों में से भाजपा के सात आैर समाजवादी पार्टी (सपा) के तीन उम्मीदवारों का निर्विरोध जीतना तय माना जा रहा है। इस चुनाव में 11वीं सीट के लिये किसी विपक्षी दल ने उम्मीदवार नहीं उतारा है, ऐसी स्थिति में भाजपा के आठवें उम्मीदवार की जीत भी सुनिश्चित है।

इस बीच चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश की दो लोक सभा सीटों (आजमगढ़ और रामपुर) के लिये भी उपचुनाव की प्रक्रिया शुरु कर दी है। इन दोनों सीटों पर उपचुनाव की अधिसूचना सोमवार को जारी होने के बाद नामांकन की समय सीमा प्रारंभ हो गयी है।

आयोग के अनुसार अभी तक इन दोनों सीटों पर किसी भी उम्मीदवार ने अपनी दावेदारी के लिये नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया है। आजमगढ़ सीट से सांसद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और रामपुर सीट से सांसद आजम खान द्वारा इस्तीफा दिये जाने कारण ये सीटें रिक्त हुयी हैं। इन दोनों सीटों पर 23 जून को होने वाले मतदान से पहले छह जून तक नामांकन किये जा सकेंगे।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top