कॉलेज जा रही 11वीं की छात्रा का दिनदहाड़े अपहरण- बचाने दौड़ा चाचा घायल
आगरा। ताज नगरी आगरा में बेखौफ हुए बदमाशों ने दुस्साहसिक तरीके से अपहरण की वारदात को अंजाम देते हुए कॉलेज में जा रही 11वीं कक्षा की नाबालिग छात्रा को अगुवा कर लिया। बेटी को बचाने के लिए पीछे दौड़े चाचा को दोनों बदमाशों ने हमला कर घायल कर दिया। घायल हुए चाचा को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भेजा गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एडीजी खुद मौके पर पहुंच गए हैं।
बुधवार को ताज नगरी आगरा के सदर थाना क्षेत्र के शहीद नगर इलाके की रेडियो कॉलोनी के पास 2 बदमाशों ने कॉलेज में जा रही 11वीं कक्षा की छात्रा का दिनदहाड़े अपहरण कर लिया। तकरीबन 11.00 बजे दिनदहाड़े हुई इस घटना की जानकारी मिलते ही जब चाचा अपनी बेटी को बचाने बदमाशों के पीछे दौड़ा तो उन्होंने हमला कर उसे घायल कर दिया। मौके पर जमा हुए लोगों ने घायल हुए चाचा को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।
बताया जा रहा है कि जिस थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े 11वीं कक्षा की छात्रा के अपहरण की वारदात हुई है उसी थाना क्षेत्र में वारदात के दौरान योगी आदित्यनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य समेत कई अन्य जनप्रतिनिधि कन्या पूजन कर रहे थे। इसके अलावा घटनास्थल से तकरीबन 2 किलोमीटर की दूरी पर एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में शामिल करने होने के लिए राज्य के डिप्टी सीएम केशव मौर्य भी पहुंच रहे हैं।
घटना की गंभीरता को देखते हुए एडीजी राजीव कृष्ण खुद ही फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रहे हैं। पुलिस द्वारा छात्रा के अपहरण के बाद शहर की सभी सीमाएं सील कर चेकिंग शुरू कर दी गई है। छात्रा का अपहरण हो जाने से आहत परिजनों का रो रोकर बुरा हाल बना हुआ है।