10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा-जल्द जारी हो सकती है मूल्यांकन नीति
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की रदद की गई दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा के मूल्यांकन की नीति जल्द ही तैयार कर घोषित कर दी जाएगी। कयास लगाए जा रहे हैं कि सरकार जल्द ही परीक्षार्थियों के मूल्यांकन के मानदंड की घोषणा कर सकती है।
कोरोना संक्रमण की वैश्विक महामारी के प्रभाव के चलते उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं पिछले दिनों रद्द कर दी गई थी। जिसके बाद प्रदेश सरकार ने कक्षा 10 और 12वीं के विद्यार्थियों का परिणाम तैयार करने के लिए स्कूल निरीक्षकों से सुझाव मांगे थे। उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा का कहना है कि दसवी और बारहवी बोर्ड के छात्र छात्राओं का अंतिम परिणाम घोषित करने के लिए मूल्यांकन के मानदंड तैयार करने हेतु अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित की गई है। पैनल की सिफारिशों के आधार पर ही छात्र छात्राओं को दसवी और बारहवी के अंक दिए जाएंगे। उप मुख्यमंत्री का कहना है कि सरकार का यह निर्णय अगले शैक्षणिक सत्र को नियमित करने में मदद करेगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही 11वीं कक्षा के छात्र छात्राओं के लिए ऑनलाइन कक्षाएं शिक्षा विभाग की ओर से शुरू की जा सकती हैं।