ज्वैलर्स की दुकान से दिनदहाड़े 10 लाख की लूट-कनपटी से सटाया तमंचा

ज्वैलर्स की दुकान से दिनदहाड़े 10 लाख की लूट-कनपटी से सटाया तमंचा

आगरा। ताजनगरी आगरा में दिनदहाड़े हथियारबंद बदमाशों ने ज्वैलर्स की दुकान को लूटकर तहलका मचा दिया है। ज्वैलरी लेने के बहाने दो बदमाश दुकान के भीतर घुसे, जैसे ही दुकानदार ज्वैलरी उठाने के लिए नीचे की तरफ झुका वैसे ही बदमाशों ने उसकी कनपटी पर तमंचा लगा दिया और दुकान में रखे तकरीबन तीन लाख रूपये नकद और करीब सात लाख रूपए के सोन चांदी के गहनों को लूटकर आराम के साथ फरार हो गए। दिनदहाड़े लाखों की लूट की घटना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक समेत पुलिस के कई आला अधिकारी सहित थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस महानगर की नाकेबंदी करते हुए गहने और नकदी लूटकर भागे बदमाशों को दबोचने की कोशिश में लगी हुई है।


रविवार को महानगर के बुंदू कटरा स्थित पायल ज्वैलर्स की दुकान पर दो बदमाश ग्राहक बनकर पहुंचे और सर्राफ से अंगूठी दिखाने के लिए कहा। दुकान पर उस समय ज्वैलर सत्य प्रकाश सिंह अकेले थे। इस दौरान बदमाशों ने कई अंगूठियां देखी। इसके बाद उन्होंने कुछ और नए डिजाइन की अंगूठियां दिखाने को कहा। जैसे ही सर्राफ सामान निकालने के लिए नीचे झुका उसी समय एक बदमाश ने उनकी कनपटी से तमंचा लगा दिया। इसके बाद दूसरे बदमाश ने तिजोरी के भीतर रखे 300000 रूपये नगद निकाल लिए और तकरीबन डेढ़ सौ ग्राम सोने के जेवरात और 3 किलो चांदी के जेवरात समेटकर आराम के साथ फरार हो गए।

बदमाशों के फरार होने के बाद सत्य प्रकाश सिंह ने शोर मचाते हुए लोगों को मदद के लिए बुलाया। इस दौरान सत्य प्रकाश सामान लूटकर भाग रहे बदमाशों के पीछे भागे भी, लेकिन बाइक पर सवार होने की वजह से बदमाश फरार होने में कामयाब रहे। तुरंत पुलिस को लूट की जानकारी दी गई। दिनदहाड़े महानगर में लूट की सूचना मिलते ही एसएसपी सुधीर कुमार भी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। एसएसपी का कहना है कि बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस की चार टीमें लगाई गई है। पीडित द्वारा तकरीबन 300000 रूपये नकद और तकरीबन 700000 रूपये के आभूषण लूटने के बात बताई गई है। लाखों रुपए की लूटपाट करके भागे बदमाश सीसीटीवी के भीतर कैद हुए देखे गए ह।

Next Story
epmty
epmty
Top