कानपुर देहात मामले में पीड़ित परिवार को 10 लाख की मदद

कानपुर देहात मामले में पीड़ित परिवार को 10 लाख की मदद
  • whatsapp
  • Telegram

कानपुर। उत्तर प्रदेश में कानपुर देहात जिले के रूरा में अतिक्रमण हटाने के दौरान हुये अग्निकांड की शिकार मां-बेटी की मौत के मामले की मजिस्ट्रीयल जांच के आदेश दिये गये है जबकि हादसे में घायल दो लोगों को इलाज के लिये पांच पांच लाख (कुल दस लाख) की आर्थिक मदद दी गयी है।

आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को बताया कि कानपुर देहात की घटना को प्रदेश सरकार ने बेहद गंभीरता से लिया है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर मंगलवार को ही इस मामले की मजिस्ट्रीयल जांच के आदेश दे दिए गए हैं जबकि बुधवार को बिठूर घाट पर परिवार के द्वारा शवों का अंतिम संस्कार कर दिया गया। सरकार की ओर से परिजनों को घायल बेटों के इलाज के लिए प्रत्येक को पांच लाख रुपए (कुल दस लाख रुपए) की सहायता राशि प्रदान की गई है। साथ ही दोनों बेटों को सरकार की ओर से सुरक्षा भी प्रदान की गई है। यही नहीं, गांव में सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मामले को संज्ञान लेते हुए न सिर्फ मृतक के परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की थीं, बल्कि तुरंत जांच के भी आदेश दिए थे। वहीं परिवार की ओर से भी श्री योगी को एक अनुरोध पत्र भेजा गया है।

सूत्रों ने बताया कि सरकार के विकास विभाग और राजस्व विभाग की टीमें गुरूवार को घटना स्थल का दौरा करेंगी और वहां आवास, वृद्धा पेंशन और कृषि भूमि पट्टा से संबंधित कायर्वाही को पूर्ण करेंगी। मृतका के पति का जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में इलाज कराया जाएगा। स्वयं जीएसवीएम प्रशासन और प्रिंसिपल व्यक्तिगत तौर पर इलाज की मॉनीटरिंग करेंगे।

वार्ता

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top