10 हजार का ईनामी 43 साल बाद ऐसे लगा पुलिस के हाथ

10 हजार का ईनामी 43 साल बाद ऐसे लगा पुलिस के हाथ
  • whatsapp
  • Telegram

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर फरार चल रहे अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जनपद की थाना नई मंडी पुलिस ने 43 साल से फरार चल रहे ₹10000 के इनामी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

बृहस्पतिवार को जनपद की थाना नई मंडी पुलिस ने एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नई मंडी रूपाली राव एवं नई मंडी कोतवाल दिनेश सिंह के नेतृत्व में 43 साल से फरार एवं मफरूर चल रहे 10000 रुपए के इनामी को गिरफ्तार किया है। इनामी की अरेस्टिंग पुलिस द्वारा शहर के मेरठ रोड स्थित कंपनी गार्डन के पास से की गई है।

₹10000 के इनामी की गिरफ्तारी को लेकर एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया है कि पकड़े गए इनामी के खिलाफ थाना नई मंडी पर एक मुकदमा पंजीकृत किया गया था, जिसमें आरोपी न्यायालय के सामने पेश नहीं हुआ था। अदालत द्वारा आरोपी को फरार घोषित करते हुए उसके खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी किया गया था। नहीं मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आरोपी की गिरफ्तारी पर ₹10000 का इनाम डिक्लेयर किया था।

एसपी सिटी ने ₹10000 के इनामी इनाम पुत्र बाल्ला शेख उर्फ बाल्ला कसाई उर्फ बाल्ला उर्फ अब्दुल करीम निवासी अबूपुरा थाना कोतवाली नगर हाल निवासी मोहल्ला कस्सावान थाना खालापार मुजफ्फरनगर की गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में शामिल प्रभारी निरीक्षक दिनेश चंद, सब इंस्पेक्टर राजकुमार बालियान, सब इंस्पेक्टर शुभम चौहान, कांस्टेबल विशाल भारद्वाज, कांस्टेबल मुनेंद्र, कांस्टेबल हिमांशु, कांस्टेबल रोहित कुमार एवं कांस्टेबल अमित शर्मा की पीठ थपथपाई है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top