एक्सप्रेस वे पर सफर करना हुआ महंगा-NHAI ने टोल टैक्स की दरें बढ़ाई

एक्सप्रेस वे पर सफर करना हुआ महंगा-NHAI ने टोल टैक्स की दरें बढ़ाई
  • whatsapp
  • Telegram

मेरठ। एक्सप्रेस वे एवं हाईवे बनाने के बाद टोल प्लाजा के माध्यम से टोल टैक्स की वसूली करने वाले भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने गाड़ी मालिकों की जेब ढीली करने का इंतजाम करते हुए टोल टैक्स में बढ़ोतरी कर दी है। दिल्ली- मेरठ एक्सप्रेसवे से होते हुए गाजियाबाद जाने वाले वाहन चालकों को अब और अधिक टोल टैक्स चुकाना पड़ रहा है।

मेरठ से देश की राजधानी दिल्ली और गाजियाबाद जाने के लिए दिल्ली- मेरठ एक्सप्रेस वे का इस्तेमाल करने पर गाड़ी चालकों को बीते दिन के मुकाबले आज और अधिक टोल टैक्स देना पड़ रहा है।सोमवार की रात 12:00 से भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के आदेश के अनुपालन में टोल टैक्स में बढ़ोतरी कर दी गई है। मेरठ से सराय काले खां तक जाने वाले कार चालकों को परतापुर टोल प्लाजा पर अब 165 रुपए के बजाय 170 रुपए देने पड़ रहे हैं। 24 घंटे में दोनों तरफ का शुल्क₹250 के स्थान पर अब 255 रुपए देना पड़ रहा है।

बस और ट्रक के टोल टैक्स में भी₹10 की बढ़ोतरी कर दी गई है। काशी टोल प्रभारी भूपेश त्यागी के मुताबिक भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के आदेश के अनुपालन में सोमवार की रात 12:00 से दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर टोल की दरे बढ़ाई गई है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top