विश्व हाथ धुलाई दिवस पर ACS उच्च शिक्षा ने जारी किए निर्देश

विश्व हाथ धुलाई दिवस पर ACS उच्च शिक्षा ने जारी किए निर्देश

लखनऊ। अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा मोनिका एस गर्ग ने 'विश्व हाथ धुलाई दिवस' एवं 'मिशन शक्ति' कार्यक्रम के संबंध में विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों के कुलपति, कुलसचिव, निदेशक उच्च शिक्षा, एवं अन्य अधिकारियों के साथ आज ऑनलाइन माध्यम से बैठक कर विस्तृत दिशा निर्देश दिया। बैठक में अपर मुख्य सचिव ने 09 दिनों तक चलने वाले मिशन शक्ति कार्यक्रम के संबंध में बताया।

मिशन शक्ति कार्यक्रम के प्रथम दिन (17 अक्टूबर) उच्च शिक्षा विभाग, विश्वविद्यालयों के साथ मिलकर "मिशन शक्ति" कार्यक्रम का मेगा लांच करेगा। दिनांक 18 को समस्त विश्वविद्यालय अपने से संबंधित महाविद्यालयों के साथ वेबीनार करेंगे तथा इसके माध्यम से महाविद्यालयों को "मिशन शक्ति" के बारे में अवगत कराएंगे। दिनांक 18 से 25 अक्टूबर तक महाविद्यालय छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों के साथ सुपर वेबीनार करेंगे। दिनांक 19 से 23 अक्टूबर तक 10 लाख छात्राओं को आत्मरक्षा का ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जाएगा तथा दिनांक 24 एवं 25 अक्टूबर को एनसीसी एवं एनएसएस रोवर्स रेंजर्स द्वारा जन जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएंगे। यह सभी कार्यक्रम इस तरह आयोजित किए जाएंगे जिससे शिक्षण कार्य प्रभावित न हो तथा इस तरह के कार्यक्रम अप्रैल 2021 तक संचालित किए जाते रहेंगे।

जन जागरूकता कार्यक्रमों एवं वेबीनार में छात्रों तथा उनके अभिभावकों की काउंसलिंग इस तरह की जाएगी जिससे वे महिलाओं का सम्मान सुनिश्चित करें तथा उनके आसपास सुरक्षा का वातावरण उत्पन्न करें। सभी विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों में प्रवेश लेने वाली छात्राओं के लिए 'परामर्श' कार्यशाला का आयोजन करेंगे तथा उनकी समस्याओं को जानने एवं उसके निस्तारण का प्रयास करेंगे ।

Next Story
epmty
epmty
Top