मोहर्रम पर खाया मलीदा-हो गई 9 लोगों की तबीयत खराब-अस्पताल में भर्ती

मोहर्रम पर खाया मलीदा-हो गई 9 लोगों की तबीयत खराब-अस्पताल में भर्ती

मथुरा। मोहर्रम के मौके पर तैयार किए गए मलीदे को खाने से आधा दर्जन से भी अधिक लोगों की तबीयत खराब हो गई। बेहोशी की हालत में घर के भीतर पडे मिले सभी रोगियों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक ही परिवार के लोगों की बड़ी संख्या में तबीयत खराब होने के पीछे फूड प्वाइजनिंग का मामला माना जा रहा है।

मोहर्रम के तहत चांद की 7 तारीख को थाना जमुनापार क्षेत्र की सिद्धार्थ नगर कॉलोनी में रहने वाले राजू मौहम्मद के यहां मंगलवार को मलीदा बनाया गया था। घर में बनाकर तैयार किए गए इस मलीदे को राजू मौहम्मद और उसकी पत्नी के अलावा बच्चों ने आराम से खाया और बाद में सो गए। लेकिन सवेरे के समय जब आसपास के लोगों को राजू मौहम्मद के घर के भीतर कोई हरकत होती हुई नहीं दिखी तो उन्हें दाल में कुछ काला नजर आया। जिसके चलते पड़ोसी किसी तरह से राजू के घर पहुंचे और उन्होंने चारपाई पर पड़े लोगों को जगाने का प्रयास किया। पड़ोसियों के जगाने पर भी जब राजू के परिवार का कोई सदस्य नहीं जागा तो पड़ोसियों ने तत्काल इसकी जानकारी पुलिस और स्वास्थ्य विभाग को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उनका इलाज शुरू कर दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top