केशव प्रसाद मौर्य ने किया 75 करोड़ की लागत से 44 परियोजनाओं का शिलान्यास

केशव प्रसाद मौर्य ने किया 75 करोड़ की लागत से 44 परियोजनाओं का शिलान्यास

अमरोहा। उत्तर प्रदेश के अमरोहा स्थित हसनपुर-अतरासी रोड अब पूर्व क्रिकेटर व उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे चेतन चौहान के नाम से जाना जाएगा। होमगार्ड प्रशिक्षण केन्द्र भी अब चेतन चौहान के नाम से जाना जाएगा।

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने इस मौके पर 21 योजनाओं का लोकार्पण और 23 का शिलान्यास किया। इस दौरान मौर्य ने कहा कि जिन सड़कों को बनाने का वादा उन्होंने चेतन चौहान से किया है, उन्हें वह बनवाकर अमरोहा की जनता को देंगे। जो वादा किया है उसे पूरी ईमानदारी से निभाएंगे। लोगों की मांग पर उन्होंने आज लगे हाथ तत्काल कैलसा ओवर ब्रिज बनाने की भी घोषणा कर दी। मौके पर मौजूद ब्रिज कारपोरेशन के ज्वाइंट प्रबंध निदेशक को उन्होंने आदेश भी दे दिया।


यह जनपद को एक और सौगात मिली है। उन्होंने कहा कि प्रदेश से गुंडागर्दी खत्म करने के लिए सरकार ने कठोरतम कदम उठाए हैं जिसको अंजाम तक पहुंचाया जा रहा है। प्रदेश में भूमाफिया की दादागीरी नहीं चलेगी। जो जमीन कब्जाए हैं उनको तो छोड़ना ही पड़ेगा। इन पर सख्ती से कार्रवाई जारी है। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को हिदायत दी कि जो काम सरकार द्वारा तय किए गए हैं वे समय से हर कीमत पर पूरा हो जाने चाहिए।

(हिफी न्यूज)

Next Story
epmty
epmty
Top